IND VS ENG: लॉर्ड्स में शुभमन ने दिया किसको संजीवनी, जीत ने बचा ली जगह

IND VS ENG: लॉर्ड्स में शुभमन ने दिया किसको संजीवनी, जीत ने बचा ली जगह


Last Updated:

लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट में करुण नायर को  संजीवनी मिल सकती  है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में नायर काफी देर तक कोच की निगरानी म…और पढ़ें

करुण नायर को मिल सकता है एक और मौका, खेल सकते है लॉर्ड्स टेस्ट

लॉर्ड्स से राजीव की रिपोर्ट. एजबेस्टन में 336 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत ने IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स में अपने मिशन पर काम शुरु कर चुकी है . जसप्रीत बुमराह के लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध होने से शुभमन गिल को और बढ़ावा मिला है और लॉर्ड्स पर बुमराह ने जमकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हाथ भी आजमाया. बुमराह की वापसी भारत के लिए एक निश्चित बदलाव है, जबकि करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर का चयन अनिश्चित है.

मंगलवार को लॉर्ड्स में अभ्यास सत्र में बुमराह ने पूरी ताकत से गेंदबाजी की. भारतीय तेज गेंदबाज बर्मिंघम में नहीं खेले और वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी की. सतह पर कुछ गति और उछाल होने की उम्मीद है, इसलिए बुमराह तीसरे टेस्ट में भारत की रणनीति का सबसे अहम हिस्सा होंगे.

 बुमराह की वापसी, करुण नायर को संजीवनी ?

बुमराह की वापसी का मतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा को जगह खाली करना पड़ेगा मंगलवार को संकेत भी मिले जब प्रसिद्ध कृष्णा ने नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की. एजबेस्टन में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल दिखाया सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेल रहे दीप ने 10 विकेट चटकाए. फिलहाल वह भारत के प्लेइंग कॉम्बिनेशन में लगभग शामिल हो चुके हैं. गिल मोहम्मद सिराज के कार्यभार पर ध्यान देने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन तेज गेंदबाज का फिलहाल खेलना तय है. प्रसिद्ध के पूर्व कर्नाटक साथी करुण नायर को  संजीवनी मिल सकती  है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 0, 20, 31 और 26 रन बनाए हैं. मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में नायर काफी देर तक कोच की निगरानी में अभ्यास करते नजर आए.नेट्स के बाद गौतम गंभीर और उनके बल्लेबाजी कोच कोटक नेलंबी मीटिंग भी की . अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टीम में एक और विकल्प हैं.जिनको नेट्स पर आज बल्लेबाजी काफी दे तक कराई गई.

वाशिंगटन सुंदर पर  दुविधा

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया और यह कदम कारगर रहा. इस ऑलराउंडर ने पहली पारी में 42 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने भारत की शानदार जीत में अंतिम दिन बेन स्टोक्स को आउट किया. हालांकि तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने टीम में जगह बनाई है, लेकिन हरी पिच पर उनका शामिल होना निश्चित रूप से लोगों को चौंका सकता है. गिल और गंभीर ध्रुव जुरेल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्राथमिकता दे सकते हैं, जिसमें सतह के आधार पर 4 सीमर होंगे. नितीश रेड्डी बल्लेबाजी में गहराई जोड़ते हैं, लेकिन गेंदबाजी को थोड़ा छोटा छोड़ देंगे. एक विशेषज्ञ चौथा सीमर भारत की पूंछ को बढ़ाएगा शार्दुल और नितीश दोनों को एक साथ खिलाना एक विकल्प हो सकता है पर ऐसा टीम मैनेजमेंट करेंगी नहीं. कुल मिलाकर टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है .

संभावित भारतीय 12 : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर , शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल

homecricket

IND VS ENG: लॉर्ड्स में शुभमन ने दिया किसको संजीवनी, जीत ने बचा ली जगह



Source link