लॉर्ड्स. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं.इस दौरान बहुत ज्यादा मैच तो नहीं जीते गए हैं, लेकिन तीन मुकाबले जीतने में टीम इंडिया कामयाब रही है. इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. भले ही भारत ने लॉर्ड्स में तीन मैच जीते हों, लेकिन इसके बाद भी भारत का बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की परीक्षा होगी कि क्या इस बार भी भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाएगी या फिर पीछे रह जाएगी. इस बीच बात अगर इंग्लैंड की करें तो जाहिर सी बात है कि अंग्रेज टीम ने यहां ज्यादा मैच खेले हैं.इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में अब तक 145 मैच खेलकर उसमें से 59 जीते हैं और 35 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 51 मुकाबले यहां ड्रॉ रहे हैं. भारतीय टीम ने जिस तरह से सीरीज का दूसरा मुकाबला जीता है, उससे इंग्लैंड की टीम इस वक्त टेंशन में होगी, क्योंकि अगला मुकाबला अगर हाथ से गया तो फिर सीरीज पर भी संकट मंडराने लगेगा.भारत ने आखिरी बार साल 2007 में यहां सीरीज जीती थी, तब से लेकर अब तक हाथ खाली हैं अब देखना होगा कि इस बार क्या नतीजा रहता है.