Last Updated:
Asia Oldest Elephant Death: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी वत्सला का निधन हो गया. उसके निधन पर सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया…
वत्सला हथिनी (फाइल)
सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि
यही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वत्सला को श्रद्धांजलि देने के लिए X पर पोस्ट किया. वत्सला को केरल से नर्मदापुरम लाया गया था. बाद में पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया गया था. अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “वत्सला का सदियों पुराना साथ आज विराम ले लिया. आज दोपहर, ‘वत्सला’ ने पन्ना टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस ली. वह केवल एक हथिनी नहीं थी, वह हमारे जंगलों की मूक रक्षक, पीढ़ियों की मित्र और मध्य प्रदेश की भावनाओं की प्रतीक थी.
‘वत्सला’ का सौ वर्षों का साथ आज विराम पर पहुंचा। पन्ना टाइगर रिज़र्व में आज दोपहर ‘वत्सला’ ने अंतिम सांस ली।
वह मात्र हथिनी नहीं थी, हमारे जंगलों की मूक संरक्षक, पीढ़ियों की सखी और मप्र की संवेदनाओं की प्रतीक थीं।
टाइगर रिज़र्व की यह प्रिय सदस्य अपनी आंखों में अनुभवों का सागर… pic.twitter.com/u8a6ZBAKEj