एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी नहीं रही, एमपी के सीएम ने जताया दुख, उम्र जानकर यकीन नहीं होगा!

एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी नहीं रही, एमपी के सीएम ने जताया दुख, उम्र जानकर यकीन नहीं होगा!


Last Updated:

Asia Oldest Elephant Death: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी वत्सला का निधन हो गया. उसके निधन पर सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया…

वत्सला हथिनी (फाइल)

Bhopal News: एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी का मंगलवार को निधन हो गया. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा का दावा था कि वत्सला हथिनी की उम्र 100 साल से ज्यादा थी. पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज में उसने अंतिम सांस ली. वत्सला एक दुर्लभ हथिनी थी. उसका लंबा जीवन दशकों की समर्पित वन्यजीव देखभाल और भारत के जंगलों में मनुष्यों और जानवरों के बीच गहरे बंधन का प्रमाण है.

सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि
यही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वत्सला को श्रद्धांजलि देने के लिए X पर पोस्ट किया. वत्सला को केरल से नर्मदापुरम लाया गया था. बाद में पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया गया था. अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “वत्सला का सदियों पुराना साथ आज विराम ले लिया. आज दोपहर, ‘वत्सला’ ने पन्ना टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस ली. वह केवल एक हथिनी नहीं थी, वह हमारे जंगलों की मूक रक्षक, पीढ़ियों की मित्र और मध्य प्रदेश की भावनाओं की प्रतीक थी.





Source link