हादसे के बाद घटनास्थल पर लगा ट्रैफिक जाम।
विदिशा-अशोकनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में एक 16 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा वैस नदी पुल पर मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे हुआ।
.
जानकारी के अनुसार खांबाबा टीला निवासी अभिषेक जाटव और धर्मेंद्र जाटव बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ढोलखेड़ी से विदिशा की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे धर्मेंद्र को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटनास्थल पर लगा ट्रैफिक जाम हादसे की खबर फैलते ही खांबाबा टीला और आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ढोलखेड़ी चौकी प्रभारी संजीव नामदेव और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल की।
ट्रैक्टर चालक फरार, गाड़ी जब्त पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त कर थाने में रख लिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है और ट्रैक्टर के मालिक का पता लगा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।