कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भादावार में स्थित कस्तूरबा मिनरल्स की डोलोमाइट खदान को बंद करने की मांग तेज हो गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपर कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा।
.
ग्रामीण दिनेश सिंह, लीलाबाई, नन्ही बाई, बृजभूषण सिंह और जगपति सिंह ने खदान से होने वाले खतरों की जानकारी दी। खदान में होने वाली ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर घरों तक पहुंच जाते हैं। गांव के भीतर से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन होता है। इससे सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। खदान गांव के पास होने से फसलें भी प्रभावित हो रही हैं।
29 जून को खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ी मात्रा में पत्थर लोगों के घरों तक पहुंचे थे। विरोध करने पर खदान संचालक और ग्रामीणों में विवाद हुआ। खदान संचालक ने बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल के सामने आदिवासियों से दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर आदिवासी संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया।
पुलिस ने खदान संचालक संदेश जैन, नन्हे यादव और रवि यादव पर एससी-एसटी एक्ट और अवैध विस्फोट से जुड़े मामले दर्ज किए। इसके बावजूद खदान का संचालन जारी है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे खदान को स्थायी रूप से बंद करने की मांग कर रहे हैं।