बुरहानपुर में अलर्ट! नदी के पास जाने पर रोक, होमगार्ड तैनात…पल भर में बढ़ रहा जलस्तर!

बुरहानपुर में अलर्ट! नदी के पास जाने पर रोक, होमगार्ड तैनात…पल भर में बढ़ रहा जलस्तर!


Last Updated:

Burhanpur ke Famous Ghat: बारिश के मौसम में घाटों का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ जाता है, ऐसे में प्रशासन ने किसी तरह की घटना से बचने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं.

हाइलाइट्स

  • ताप्ती नदी के घाटों पर होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
  • जलस्तर बढ़ने से पानी के पास जाने पर रोक लगी है.
  • जिले में 133.7 मिली मीटर वर्षा हुई है.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में पानी का अलर्ट जारी होने के बाद अब बुरहानपुर जिले के ताप्ती नदी के घाटों पर भी होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर अब पानी के पास जाने से होमगार्ड के जवान लोगों को रोक रहे हैं. ताकि कोई घटना दुर्घटना नहीं हो. मध्य प्रदेश के कई राज्यों में हुई घटनाओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. पानी के पास किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से यह जलस्तर बढ़ रहा है, किसी अप्रिय घटना दुर्घटना को रोकने के लिए  जिला प्रशासन ने ताप्ती नदी के करीब आधा दर्जन घाटों पर होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है.

जिला प्रशासन की व्यवस्था 
लोकल 18 की टीम ने होमगार्ड कमांडेंट जितेंद्र सिंह तोमर से बात की तो उन्होंने बताया कि ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर हमने ताप्ती नदी के करीब आधा दर्जन घाट पर होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है. जो लोगों को पानी के पास जाने से रोक रहे हैं ताकि कोई भी घटना दुर्घटना नहीं हो. तो वहीं अगर किसी के साथ घटना दुर्घटना हो भी जाती है तो ताप्ती नदी बुरहानपुर शहरी क्षेत्र से होकर गुजरती है यदि आप शोर मचाते हैं तो कोई भी आपकी मदद करने आ जाएगा जिससे आपकी जान भी बच सकती है. इसके लिए ताप्ती नदी के जो भी पुलिया है जहां पर रेलिंग लगी हुई थी सभी रेलिंग को भी खोल  दिया है. क्योंकि जब ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ता है तो वह अचानक से बढ़ता है और यह रेलिंग बह कर नहीं चली जाए इसलिए जिला प्रशासन ने पहले ही इसको निकाल लिया है.

इतनी हुई अभी तक जिले में बारिश 
भू अभिलेख विभाग के जगन्नाथ वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून से आज तक जिले में 133.7 मिली मीटर वर्षा हुई है. जबकि पिछले वर्ष की बात करें तो 1 जून से आज तक 192 मिली मीटर वर्षा हो गई थी. इस बार वर्षा कम हुई है, जिले की औसत बारिश 823.6 मिली मीटर आकी जाती है. मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर घाटों पर भी होमगार्ड के जवान तैनात हो गए हैं.

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर में अलर्ट! नदी के पास जाने पर रोक, होमगार्ड तैनात…पल भर में तबाही!



Source link