Last Updated:
Vaibhav Suryanshi-Akash Deep: वैभव सूर्यवंशी और आकाश दीप ने इंग्लैंड में कमाल कर दिया है.बिहार से आने वाले दोनों खिलाड़ी अंग्रेजों को उन्हीं के घर में जाकर उन्हें खूब परेशान कर रहे हैं. वैभव इंडिया अंडर 19 टीम …और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी और आकाश दीप इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- वैभव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए
- अकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए
- वैभव सूर्यवंशी के लिए टीम इंडिया का दरवाजा दूर नहीं
चौदह साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 5 यूथ वनडे मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक 355 रन बनाए. इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 174.02 रहा. उन्होंने सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के लगाए. वैभव ने इस सीरीज में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 52 गेंदों में शतक जड़ा जो यूथ वनडे इतिहास में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है. वैभव ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 53 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी.
बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन से गदगद हैं. बीसीए अध्यक्ष का कहना है कि वैभव बिहार सहित पूरे देश का गौरव है.उन्होंने कहा, ‘अभी तो यह शुरुआत है. वैभव जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखकर हम लोग खुश हैं. उसका भविष्य उज्ज्वल है. आईपीएल के बाद जिस तरह से वो इंग्लैंड में खेल रहा है वो काबिलेतारीफ है. उसकी बैटिंग की पूरा देश मुरीद है. हम वैभव पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते.उसे खुलकर खेलने की इजाजत है. एसोसिएशन उसके साथ है.’
वैभव ने चौथे वनडे में खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
वैभव ने चौथे वनडे में 143 रन की पारी खेली.इस दौरान उन्होंने 10 छक्के जड़े जो एक पारी में सबसे अधिक है. इससे पहले इस युवा खिलाड़ी ने तीसरे वनडे में 86 रन बनाए थे जबकि दूसरे में 45 वहीं पहले मैच में 48 रन की पारी खेली थी. सीरीज के अंतिम वनडे में वैभव 33 रन बनाकर आउट हुए.वैभव की शानदार बैटिंग के दम पर भारत ने सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया.
बुमराह की जगह आकाश दीप को मिला मौका
आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिला.आकाश दीप ने इस मौके को दोनों हाथें से लपका. बिहार के सासाराम में जन्मे आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिलाई. इस टेस्ट में बुमराह को रेस्ट देकर आकाश दीप को उतारा गया था. आकाश दीप ने इस शानदार प्रदर्शन से तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें