हरदा में बुधवार को ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और प
.
श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण का विरोध
एमपीबीए के जिला सचिव नीलेश भाटी ने बताया कि यह हड़ताल सरकार की श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण के विरोध में की गई है। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आउटसोर्सिंग और कॉन्ट्रैक्ट भर्ती पर रोक तथा सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग का नियम शामिल है।
श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की।
यह मांगे रखी
कर्मचारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करने, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई पर रोक लगाने और कॉर्पोरेट्स से एनपीए की वसूली के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। साथ ही आम ग्राहकों के लिए बैंक सेवा शुल्क कम करने और जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने की मांग भी रखी गई।
यह रहे उपस्थित
प्रदर्शन में एमपीबीए के जिला सचिव नीलेश भाटी, संयुक्त सचिव कुलदीप ओझा, ट्रेजरार सोनम चौरे सहित अर्पित अग्रवाल, परवेज, साहिब, कंचन ठाकुर, रुशाली, दीपिका, पलक और सौरभ समेत अन्य कर्मचारी शामिल हुए।