Last Updated:
Dr. Joginder Singh Story: डॉ. जोगिंदर सिंह बेदी को The Sikh 100 में शामिल किया गया है, जो डिजिटल भारत के लिए गर्व की बात है. भारत के पहले डिजिटल मार्केटिंग PhD धारक Dr. Bedi ने Yahoo Messenger के दौर से डिजिटल …और पढ़ें
dr-joginder-singh-bedi-digital-marketing-sikh-100-leader
डॉ. बेदी का डिजिटल सफर 1998 में शुरू हुआ था, उस समय जब देश में डिजिटल मार्केटिंग की अवधारणा प्रारंभिक अवस्था में थी. Yahoo Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐड चलाकर उन्होंने उस युग में भी ब्रांड्स को ऑनलाइन स्पेस में स्थापित किया, जब गूगल और फेसबुक का वजूद भी स्पष्ट नहीं था.
डॉ. जोगिंदर सिंह बेदी को उनके योगदान के लिए Bharat Ratan Gaurav Award से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, उन्हें देश-विदेश में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा गया है, जो उनकी विशेषज्ञता, समाज के प्रति समर्पण और वैश्विक दृष्टिकोण का प्रमाण हैं.
आज जब दुनिया सिख नेतृत्व की वैश्विक भूमिका को स्वीकार कर रही है, तब Dr. Bedi का यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और भारत को डिजिटल महाशक्ति बनाने की दिशा में एक मज़बूत कदम है.