Yahoo से शुरू कर बदली भारत की डिजिटल दुनिया: जानिए Dr. Bedi की क्रांतिकारी कहानी

Yahoo से शुरू कर बदली भारत की डिजिटल दुनिया: जानिए Dr. Bedi की क्रांतिकारी कहानी


Last Updated:

Dr. Joginder Singh Story: डॉ. जोगिंदर सिंह बेदी को The Sikh 100 में शामिल किया गया है, जो डिजिटल भारत के लिए गर्व की बात है. भारत के पहले डिजिटल मार्केटिंग PhD धारक Dr. Bedi ने Yahoo Messenger के दौर से डिजिटल …और पढ़ें

dr-joginder-singh-bedi-digital-marketing-sikh-100-leader

Dr. Joginder Singh Story:  डिजिटल भारत के बेहतरीन शख्सियत में से एक और प्रतिष्ठित नाम जुड़ गया है — डॉ. जोगिंदर सिंह बेदी, जिन्हें हाल ही में The Sikh 100 द्वारा जारी विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली सिख व्यक्तित्वों की सूची में शामिल किया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय सूची में Ajay Banga, दिलजीत दोसांझ जैसी वैश्विक हस्तियों के साथ डॉ. बेदी का नाम आना भारत के लिए गर्व की बात है. यह केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की डिजिटल क्रांति को भी वैश्विक मंच पर एक पहचान मिलना है, तो वहीं उन्हें देश में डिजिटल डॉक्टर नाम से भी जाना जाता है.

डॉ. बेदी का डिजिटल सफर 1998 में शुरू हुआ था, उस समय जब देश में डिजिटल मार्केटिंग की अवधारणा प्रारंभिक अवस्था में थी. Yahoo Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐड चलाकर उन्होंने उस युग में भी ब्रांड्स को ऑनलाइन स्पेस में स्थापित किया, जब गूगल और फेसबुक का वजूद भी स्पष्ट नहीं था.

वे भारत के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है. उनकी अग्रणी सोच और तकनीकी दक्षता ने उन्हें डिजिटल युग के एक लीडर के रूप में स्थापित किया. उनकी कंपनी LeadMagnet आज देश की प्रमुख डिजिटल एजेंसियों में से एक है, जिसने सैकड़ों स्टार्टअप्स और ब्रांड्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया है.

डॉ. जोगिंदर सिंह बेदी को उनके योगदान के लिए Bharat Ratan Gaurav Award से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, उन्हें देश-विदेश में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से नवाजा गया है, जो उनकी विशेषज्ञता, समाज के प्रति समर्पण और वैश्विक दृष्टिकोण का प्रमाण हैं.

आज जब दुनिया सिख नेतृत्व की वैश्विक भूमिका को स्वीकार कर रही है, तब Dr. Bedi का यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और भारत को डिजिटल महाशक्ति बनाने की दिशा में एक मज़बूत कदम है.

homemadhya-pradesh

Yahoo से शुरू कर बदली भारत की डिजिटल दुनिया: जानिए Dr. Bedi की कहानी



Source link