Last Updated:
होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में संघर्ष कर रही है. कंपनी जल्द ही एलिवेट एसयूवी को नए पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी. एलिवेट हाइब्रिड 2026 में आएगी, जो ग्रैंड विटारा और हाइराइडर से मुकाबला करेगी.
हाइलाइट्स
- होंडा एलिवेट हाइब्रिड 2026 में लॉन्च होगी.
- एलिवेट हाइब्रिड का प्रोडक्शन तपुकारा प्लांट में चल रहा है.
- एलिवेट हाइब्रिड ग्रैंड विटारा और हाइराइडर से मुकाबला करेगी.
नई एलिवेट एसयूवी
अब कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए एलिवेट एसयूवी को जल्द ही नए पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी. कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि एलिवेट हाइब्रिड 2026 के फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च की जाएगी.
मनीकंट्रोल के मुताबिक होंडा 2026 में एक मिड-साइज हाइब्रिड एसयूवी पेश करेगी, जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर के साथ कंपीट करेगी. एलिवेट हाइब्रिड का प्रोडक्शन पहले से ही होंडा के तपुकारा प्लांट में अलवर, राजस्थान में चल रहा है. मनीकंट्रोल के अनुसार, सिटी हाइब्रिड का टोटल सेल में 12 पर्सेंट हिस्सा है, इसलिए एसयूवी का हाइब्रिड वेरियंट होंडा को अपने नंबर बढ़ाने और बाजार में बने रहने में मदद करेगा.
इंजन और पावर
सिटी हाइब्रिड 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एटकिंसन साइकिल, दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक बैटरी से पावर्ड है. इसका टोटल आउटपुट 125 बीएचपी है और इसका माइलेज 27.26 किमी प्रति लीटर है. सिटी हाइब्रिड की तरह, एलिवेट हाइब्रिड भी होंडा सेंसिंग या लेवल 2 एडीएएस के साथ आएगी. इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (सीएमबीएस), लो स्पीड फॉलो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर्स होंगे.