Last Updated:
Hyundai Creta की टक्कर में ग्रैंड विटारा, Honda Elevate और Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. ग्रैंड विटारा पर 2 लाख, Elevate पर 1.2 लाख और Taigun पर 2.50 लाख तक का डिस्काउंट है.
हाइलाइट्स
- ग्रैंड विटारा पर 2 लाख तक का डिस्काउंट उपलब्ध है.
- Honda Elevate पर 1.2 लाख तक का डिस्काउंट है.
- Volkswagen Taigun पर 2.50 लाख तक का डिस्काउंट है.
ग्रैंड विटारा पर 2 लाख रुपये तक बेनेफिट्स
मारुति ग्रैंड विटारा पर 2 लाख रुपये तक के मैक्सिमम बेनेफिट्स उपलब्ध हैं. इसमें 1 लाख रुपये का कन्ज्यूमर ऑफर, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये का अपग्रेड बोनस शामिल है. इसके अलावा, आपको फ्री में एक्सटेंडेट वारंटी भी मिलेगी. हालांकि, ये बेनेफिट्स ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर उपलब्ध हैं. और हां, यह ऑफर मॉडल इयर और सिलेक्टेड डीलरशिप पर निर्भर करता है. SUV की कीमत वर्तमान में 13.59 लाख रुपये से 24.67 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है.
अगला, हमारे पास Honda Elevate है. जापानी SUV पर 1.2 लाख रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. ध्यान दें कि यह डिस्काउंट केवल Elevate के मैनुअल वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. फिर से, यह डीलरशिप और स्टॉक की उपलब्धता (यदि MY24 मॉडल के लिए लागू है) पर निर्भर करता है. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन है. साथ ही, Honda का मैनुअल गियरबॉक्स शिफ्टिंग यूनिट्स में से एक है. Honda Elevate की कीमत वर्तमान में 14.15 लाख रुपये से 20.08 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है.
Volkswagen Taigun पर 2.50 लाख तक डिस्काउंट
जर्मन SUV Volkswagen Taigun जुलाई 2024 के लिए 2.50 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स के साथ उपलब्ध है. यह ऑफर Topline 1.0-लीटर TSI AT गियरबॉक्स वेरिएंट पर उपलब्ध है. दूसरी ओर, Highline और GT लाइन ट्रिम्स पर क्रमशः 1.12 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं. इसलिए, अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऐसे ऑफर्स के बारे में पता करें. वर्तमान में, Taigun की कीमत 14.10 लाख रुपये से 23.63 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच है.