बुरहानपुर के खकनार थाना पुलिस ने गुरुवार को निमंदड़ गांव के एक खेत में बने टपरे से 909 लीटर अवैध शराब जब्त की। आरोपी गोकुल पिता जगन्नाथ पाटील के टपरे से गोवा व्हिस्की और देसी शराब की कुल 101 पेटियां मिलीं।
.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेत में शराब छिपाकर रखी गई है। टीआई अभिषेक जाधव के नेतृत्व में टीम ने टपरे में छापा मारा। वहां से गोवा व्हिस्की की 81 पेटियां मिलीं। हर पेटी में 50 क्वार्टर (180 एमएल) थे। कुल 4050 क्वार्टर, जिनकी बाजार कीमत करीब 5.46 लाख रुपए है। इसके अलावा देसी शराब की 20 पेटियां भी मिलीं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई। कुल जब्त शराब की कीमत 6.16 लाख रुपए है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में केस दर्ज किया गया है। शराब की सप्लाई कहां से हुई और इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।
कार्रवाई में टीआई अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक रामेश्वर बकोरिया, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।