मेटरनिटी वार्ड में महिला को कीड़े वाला दलिया परोसा: बुरहानपुर जिला अस्पताल में लापरवाही; आरएमओ बोले- डायटीशियन और इंचार्ज को नोटिस देंगे – Burhanpur (MP) News

मेटरनिटी वार्ड में महिला को कीड़े वाला दलिया परोसा:  बुरहानपुर जिला अस्पताल में लापरवाही; आरएमओ बोले- डायटीशियन और इंचार्ज को नोटिस देंगे – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के खाने में कीड़ा मिला।

बुरहानपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में गुरुवार को खाने की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है। वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के खाने में कीड़ा मिला। महिला ने तुरंत वार्ड स्टाफ से इसकी शिकायत की।

.

मेटरनिटी वार्ड में मरीज के खाने में कीड़ा निकला

नागझिरी की रहने वाली जमीला बानो की बेटी आफरीन बानो को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आफरिन ने बेटे को जन्म दिया। गुरुवार सुबह जब मेटरनिटी वार्ड में भोजन वितरण हुआ, तो जमीला को दिए गए दलिया में कीड़ा निकला।

मेटरनिटी वार्ड में मरीज को दिए गए दलिया में कीड़ा निकला।

डायटीशियन और वार्ड इंचार्ज को नोटिस जारी

शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने पर मामला आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर तक पहुंचा। डॉ. गौर ने इस घटना की पुष्टि की है। आरएमओ ने बताया कि इस मामले में डायटीशियन और वार्ड इंचार्ज को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि यह लापरवाही किस स्तर पर हुई है।



Source link