रायसेन में बुधवार शाम 7 बजे तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बदला। करीब 2.5 घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। महामाया चौक सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं, तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे शहर के कई हिस्स
.
लगातार बारिश से खेतों में भरपूर पानी पहुंच गया है। किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है और कृषि कार्यों में तेजी आई है।
जिले में अब तक 17.9 इंच बारिश 1 जून से 9 जुलाई तक जिले में 455.5 मिमी (करीब 17.9 इंच) औसत बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल से 259.4 मिमी ज्यादा है। मौसम विभाग ने पहले ही रायसेन सहित प्रदेश के 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी।
तहसीलवार वर्षा आंकड़े- इंच में (1 जून से 9 जुलाई तक)
- उदयपुरा: 25.87
- बेगमगंज: 24.74
- देवरी: 23.67
- बरेली: 18.70
- सिलवानी: 18.57
- गैरतगंज: 16.50
- बाड़ी: 14.71
- सुल्तानपुर: 13.92
- गौहरगंज: 11.42
- रायसेन: 11.25
- सामान्य औसत बारिश: 47.13
इस बार की शुरुआती बारिश औसत से काफी आगे चल रही है, जिससे फसलों की शुरुआती अवस्था के लिए अनुकूल हालात बन गए हैं।