2 लाख श्रद्धालु सियाराम और पूर्णानंद बाबा की समाधि पहुंचे: खरगोन में 20 गांवों के 1000 लोग व्यवस्थाओं में जुटे; गुरुपूर्णिमा पर सुबह से हुए आयोजन – Khargone News

2 लाख श्रद्धालु सियाराम और पूर्णानंद बाबा की समाधि पहुंचे:  खरगोन में 20 गांवों के 1000 लोग व्यवस्थाओं में जुटे; गुरुपूर्णिमा पर सुबह से हुए आयोजन – Khargone News


खरगोन में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिलेभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। नर्मदा तट भटियाण स्थित ब्रह्मलीन संत सियाराम बाबा आश्रम और खरगोन की इंद्र टेकड़ी स्थित संत पूर्णानंद बाबा आश्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ग

.

सुबह भोर में ही सियाराम बाबा की समाधि पर गुरु पूजन और आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान कर समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर मत्था टेका। यहां 50 हजार से ज्यादा अनुयायी पहुंचे। श्रद्धा की गूंज नर्मदा घाट से लेकर पूरे आश्रम परिसर में सुनाई दी।

वहीं खरगोन शहर के इंद्र टेकड़ी पर स्थित संत पूर्णानंद बाबा आश्रम में सुबह पादुका पूजन के साथ दर्शन शुरू हुए, जो देर रात तक चलते रहे। दिनभर में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। आश्रम परिसर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी परंपरागत रूप से किया गया।

सेवा में जुटे 1000 सेवादार : पंडित अजय भट्ट और दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि पूर्णानंद बाबा आश्रम में आसपास के 20 गांवों से आए करीब 1000 सेवादारों ने जलपान, यातायात व्यवस्था, भंडारा और सफाई की जिम्मेदारी निभाई।

भटियाण आश्रम में सियाराम फाउंडेशन की ओर से चाय-जलपान की व्यवस्था की गई। रंजना पटेल, राहुल केवट, सियाराम बिरला, झबरलाल पटेल समेत अनेक भक्तगणों ने सेवा कार्य में सहयोग दिया।



Source link