IND vs ENG 3rd Test: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने

IND vs ENG 3rd Test: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने


Last Updated:

Joe root 3000 test run against India: इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट मेचों में 3000 रन ठोक दिए हैं. जो रूट ने यह रिकॉर्ड लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया.

जो रूट भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं.

हाइलाइट्स

  • जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाए 3000 टेस्ट रन.
  • लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान बनाया इतिहास.
  • जो रूट ने करियर की 67वीं फिफ्टी बनाई.
Joe root 3000 test run against India: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के लिए खतरा बन चुके जो रूट ने अब ऐसा इतिहास बनाया है जो शायद ही किसी ने सोचा होगा. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट मेचों में 3000 रन ठोक दिए हैं. रूट दुनिया के पहले बैटर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ यह कमाल किया है. जो रूट ने यह रिकॉर्ड लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की और इंग्लैंड के दो विकेट 44 रन के भीतर झटक लिए. इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने इंग्लैंड को 100 रन के पार पहुंचाया.

जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान भारत के खिलाफ अपने 3000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. रूट को ये रन बनाने के लिए 33 टेस्ट मैच की 60 पारियां खेलनी पड़ी हैं. भारत के खिलाफ जो रूट तकरीबन 55 की औस्त से रन बनाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 10 शतकों की मदद से ये रन बनाए हैं.

भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट के बाद रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में एलिस्टेयर कुक (2431) तीसरे, स्टीव स्मिथ (2356) चौथे और क्लाइव लॉयड (2344) पांचवें नंबर पर हैं. जावेद मियांदाद (2228, शिवनारायण चंद्रपॉल (2171) और माइकल क्लार्क (2049) भी भारत के खिलाफ दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बने



Source link