Last Updated:
Indore Saree Market: इंदौर में भी ऐसी मार्केट है जो साड़ियों और लहंगों के लिए काफी मशहूर है. यहां पर ट्रेंडी और लेटेस्ट खूबसूरत साड़ियां और डिजाइनर लहंगे बहुत आसानी से मिल जाएंगे.
मध्य प्रदेश में जब आप घूमने जाएंगे तो अलग-अलग शहरों में आपको एक से बढ़कर एक बाजारों का दीदार करने को मिलेगा. खासकर इंदौर का कपड़ा बाजार, जहां खरीदी के लिए दूर-दूर से लोग आते है. इनमें भी एक मार्केट ऐसा है, जो सिर्फ साड़ियों, लहंगों के लिए प्रसिद्ध है.

इन मार्केट में ट्रेडिशन से लेकर लेटेस्ट फैशनेबल तक के हर कीमत में कपड़े उपलब्ध है. यह मार्केट सिर्फ साड़िया के लिए फेमस है. महिलाओं के लिए तो यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी उपलब्ध है.

घर में पूजा पाठ हो या शादी की खरीदारी कहना हो, दुल्हन के लहंगे, यहां आकर तलाश खत्म हो जाती है. साथ ही यहां पर थोक में हर तरह के कपड़े मिलते हैं जो की लोगों की पहली पसंद होती है.

दरअसल, हम इंदौर के शीतला माता मार्केट की बात कर रहे है. जो पूरे मध्य प्रदेश में शानदार साड़ियों के कलेक्शन लिए प्रसिद्ध है. दूर-दूर से महिलाएं यहां साड़ी की खरीदारी करने के लिए पहुंचती हैं.

वैसे तो आपको यहां हर वैरायटी की साड़ी मिल जाएगी लेकिन सबसे ज्यादा मांग चंदेरी और महेश्वरी सिल्क की साड़ियों की होती है. यहां पर थोक में साड़ी से लेकर शेरवानी सूट और लहंगे तक अन्य बाजार से बेहद कम दाम में मिल जाते हैं.

इस बाजार में आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से साड़ियों, लहंगे और महिलाओं के तमाम कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही भारतीय पारंपरिक पोशाक से लेकर पाकिस्तानी, अफगानी सूट और सलवार जैसे कपड़े भी यहां मिलते हैं.

जिन लोगों को शादी की खरीदारी करनी है, वह इस बाजार से खरीदी कर सकते हैं. यहां महज 50-70 रुपए से साड़ियों की कीमत स्टार्ट हो जाती है, फिर पसंद के हिसाब से रेंज लाखो तक पहुंचती है.

शीतला माता बाज़ार शहर का एक प्रसिद्ध बाजार है. जो इंदौर के बीचों बीज राजवाड़ा के नजदीक पड़ता है. सरवटे बस स्टैंड या शहर के किसी भी बस स्टैंड सहित रेलवे स्टेशन से साल सिटी बस, ऑटो रिक्शा या अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

मार्केट में ट्रेडिशन से लेकर लेटेस्ट फैशनेबल तक के हर कीमत में कपड़े उपलब्ध है. यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खरीदारी के लिए खुला रहता है.