सिंगरौली के सत्य साईं इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन RTE के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों से ढाई हजार रुपए की फीस वसूल रहा है।
.
फीस न देने पर बच्चों को स्कूल आने से रोका जा रहा है। कक्षा दो में पास होने के बावजूद 12 बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है। स्कूल का कहना है कि उन्हें सरकार से RTE का पैसा नहीं मिला है।पीड़ित छात्र लव कुश पाल के पिता रवि कुमार पाल ने इस मामले की जानकारी दी।
डीईओ ऑफिस के बाहर बैठ छात्रों के पालक।
उन्होंने बताया कि इन बच्चों में चित्रलेखा शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, सोनम बसोंर, अभय कुमार, निर्भय कुमार, रितिका, सौम्या तिवारी, शिवानी जायसवाल, शिव दुबे, प्रिंस शाह अलीराज और साजन कुमार शामिल हैं। पीड़ित बच्चों ने कलेक्टर से मिलने का प्रयास किया। कलेक्टर नहीं मिलने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की।
रद्द हो सकती है मान्यता
जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने जांच टीम गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच में अनियमितता पाए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है। स्कूल संचालक अवधेश ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।