India vs England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में गुरुवार (10 जुलाई) से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में जमकर पसीना बहाया. भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान एक क्रिकेटर की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को अभ्यास करते हुए देखा गया. यह देखकर सभी हैरान रह गए. उन्होंने काफी देर तक नेट्स पर गेंदबाजी की.
टीम इंडिया के साथ क्यों दिखे चाहर?
दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. तीसरे मैच से पहले चाहर को टीम के साथ अभ्यास में भाग लेते देखा गया. हालांकि, वह अभ्यास गियर में नहीं थे और तेज गेंदबाज 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. बीसीसीआई द्वारा कुछ भी घोषित नहीं किया गया, लेकिन यह संभावना है कि तेज गेंदबाज अपने साथियों को मैच की तैयारी में मदद कर रहे हैं.
Not in the squad, just in the neighbourhood Deepak Chahar was spotted rolling his arm over in the nets at Lord’s pic.twitter.com/YpqFjGzSlh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2025
कितने दिन के लिए टीम के साथ जुड़े चाहर?
इससे पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ भी टीम में शामिल हुए थे और उन्हें नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाहर किसी भी क्षमता में टीम में शामिल नहीं हुए थे और वह सिर्फ एक दिन के लिए वहां थे. चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए. 25 टी20 मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए. आईपीएल में उन्होंने 95 मैच में 88 विकेट लिए हैं. वह चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं और अब मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं.
VIDEO | India and Mumbai Indians’ pacer Deepak Chahar joined the team for net practice at Lord’s ahead of the third Test against England, starting tomorrow.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Z2feAckjsF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
ये भी पढ़ें: ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर और विराट कोहली…शुभमन बने ‘सुपरमैन’, 25 दिन के अंदर तोड़ देंगे दिग्गजों के ये 5 बड़े रिकॉर्ड!
पंत ने ड्यूक्स गेंद पर उठाए सवाल
भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की जा रही ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. पंत ने कहा कि उन्होंने कभी भी लाल गेंद को इस हद तक अपना आकार बदलते नहीं देखा. सीरीज में ड्यूक्स गेंद के आकार खोने के कारण खिलाड़ियों द्वारा अंपायरों से गेंद बदलने का अनुरोध करना एक नियमित विशेषता बन गया है. गेंद के नरम होने के बाद गेंदबाजों को गेंद से कोई मदद नहीं मिल रही है, जिससे बल्लेबाज-गेंदबाज की प्रतियोगिता नई गेंद तक ही सीमित रह गई है.
ये भी पढ़ें: गुस्से में आगबबूला हो गया था भारत का यह कप्तान, ऑस्ट्रेलिया ने की थी ‘गंदी हरकत’, टीम से वॉकआउट के लिए कह दिया
पंत ने क्या-क्या कहा?
गुरुवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पंत ने कहा कि गेंद एक बड़ी समस्या बन गई है और यह खेल के लिए अच्छा नहीं है. पंत ने कहा, ”गेज (गेंदों को मापने के लिए) समान होना चाहिए (चाहे वह ड्यूक्स हो या कूकाबुरा). लेकिन यह बेहतर होगा अगर यह छोटा होता (हंसते हुए). गेंदें इतनी परेशानी दे रही हैं. निश्चित रूप से मुझे लगता है कि यह एक बड़ी समस्या है, क्योंकि गेंद का आकार खराब हो रहा है. मैंने जो देखा है वो यह है कि गेंद बहुत ज्यादा खराब हो रही है. ऐसा मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ. यह निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए परेशान करने वाला है क्योंकि हर गेंद अलग तरह से खेलती है क्योंकि जब यह नरम हो जाती है, तो कभी-कभी यह ज्यादा कुछ नहीं करती है. जैसे ही गेंद बदलती है, यह पर्याप्त करना शुरू कर देती है. एक बल्लेबाज के रूप में आपको इसके साथ तालमेल बिठाना पड़ता है. साथ ही मुझे लगता है कि यह किसी भी तरह से क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.”