खरगोन में 10 दिन से लापता युवक का शव मिला: उत्कृष्ट स्कूल के पीछे बावड़ी में मिली बैकरी कर्मचारी की लाश, मानसिक स्थिति कमजोर थी – Khargone News

खरगोन में 10 दिन से लापता युवक का शव मिला:  उत्कृष्ट स्कूल के पीछे बावड़ी में मिली बैकरी कर्मचारी की लाश, मानसिक स्थिति कमजोर थी – Khargone News


खरगोन में शुक्रवार सुबह उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे स्थित पुरानी बावड़ी में एक युवक का शव उतराता मिला। वह युवक 1 जुलाई से लापता था। क्षेत्रवासियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजव

.

शव की पहचान मियामान मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय वसीम उर्फ चीकू मिर्जा के रूप में हुई। वह बैकरी में काम करता था। उसके भाई अय्यूब मिर्जा ने बताया कि वह मोहन टॉकीज क्षेत्र से लापता हुआ था और उसे इंदौर समेत कई जगह तलाशा गया। फिलहाल परिजनों को किसी पर संदेह नहीं है।

बावड़ी में शव उतराता हुआ मिला।

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी कोतवाली पुलिस के एसआई राजेंद्र सिरसाठ ने बताया कि युवक की गुमशुदगी पहले से दर्ज थी। उसकी मानसिक स्थिति कमजोर बताई गई है और वह पहले भी घर छोड़कर जा चुका था।

बावड़ी पहले भी हादसों की वजह बनी स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल के पीछे स्थित करीब 25 फीट गहरी यह बावड़ी पहले भी हादसों का कारण बन चुकी है। फिलहाल इसमें लगभग 6 फीट पानी है। लोगों ने प्रशासन से इसे ढंकने या सुरक्षित करने की मांग की है।



Source link