भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे 3 खूंखार बल्लेबाज मौजूद हैं जो रोहित शर्मा की जगह नए वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 38 साल के रोहित शर्मा अब ज्यादा दिन भारत के वनडे कप्तान नहीं बने रह पाएंगे. जल्द ही रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी फैसला हो सकता है. गौतम गंभीर दिसंबर 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे. गौतम गंभीर का मकसद भारत का नया कप्तान तैयार करना होगा, जो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कमान संभाले. 38 साल के रोहित शर्मा का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना भी बहुत मुश्किल है. ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कपिल देव के स्टाइल की झलक देखने को मिलती है. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अभी तक 94 वनडे मैचों में 32.82 की औसत से 1904 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं. हार्दिक पांड्या ने वनडे इंटरनेशनल में 91 विकेट भी झटके हैं. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक अंदाज में खेलते हैं. वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी करने का टैलेंट रखते हैं. हार्दिक पांड्या में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के वनडे कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं. वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की जान हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के माहिर बल्लेबाज होने के अलावा एक चतुर कप्तान भी हैं. वनडे की कप्तानी मिलने पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की किस्मत भी बदल सकते हैं. टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर जैसे बेखौफ बल्लेबाज और स्मार्ट कप्तान की जरूरत है. श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी की तरह अपनी कप्तानी में भी आक्रामकता लाएंगे, जिससे टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा होगा.
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पहले से ही टीम इंडिया के कप्तान हैं. शुभमन गिल के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है. शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल ने अभी तक 55 वनडे मैचों में 59.04 की तूफानी औसत से 2775 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 34 टेस्ट मैचों में 2478 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. 21 टी20 मैचों में 30.42 की औसत से शुभमन गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.