सतना में नागौद थाना क्षेत्र के अमदरी गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात बारिश की आड़ में अज्ञात चोरों ने जमकर हाथ साफ कर दिया। सरकारी भवनों के ताले तोड़कर चोरों ने आंगनवाड़ी केंद्र, आयुर्वेद क्लिनिक, पंचायत भवन, पशु औषधालय और उप स्वास्थ्य क
.
चोर यहां से हजारों का सरकारी सामान और नकदी चुरा ले गए। बारिश के चलते किसी को भनक तक नहीं लगी, और चोरी का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ।
एक ही रात में पांच सरकारी दफ्तरों में सेंध जानकारी के अनुसार चोरों ने आयुर्वेदिक क्लिनिक से 2 पंखे, पंचायत भवन से इनवर्टर-बैटरी सेट, यूपीएस, टीवी सेट, सीसीटीवी वेब कैमरा और जरूरी रिकॉर्ड फाइलें पार कर दीं। इसके अलावा पेंशन पंजी और उप स्वास्थ्य केंद्र से एक फ्रिज, टेबल-कुर्सियां, मेडिकल उपकरण और अलमारी में रखे 5 हजार रुपए नगद भी ले गए।
आंगनवाड़ी केंद्र से चोरों ने दर्जनभर थालियां और बर्तनों का सेट उठा लिया, जबकि पशु औषधालय से 4 कुर्सियां और 2 टेबल गायब कर दी गईं।
ग्रामीण की बाइक भी ले गए चोर इतना ही नहीं, गांव के ही एक ग्रामीण सुरेश के घर के बाहर खड़ी TVS राइडर मोटरसाइकिल भी चोरों ने चुरा ली। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। संयुक्त रूप से सभी विभागों द्वारा नागौद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।
