सीहोर जिला अस्पताल में एक चिकित्सक की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर फैजल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
.
पंकज शर्मा के अनुसार डॉक्टर फैजल अंसारी अपनी सरकारी ड्यूटी के दौरान दो किराए के डॉक्टरों को अस्पताल में तैनात कर खुद अपने निजी क्लिनिक पर मरीजों को देखते थे। इस मामले के सभी सबूत मौजूद हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सीहोर जिला अस्पताल में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंकज शर्मा ने कहा कि यह मामला जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा है। उन्होंने जिला प्रशासन से डॉक्टर अंसारी पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कार्रवाई से अन्य डॉक्टर भी मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से बचेंगे। इससे जिला अस्पताल आने वाले गरीब मरीजों को बिना परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।