सिंगरौली में रेलवे अंडरपास में पानी भरा: चितरंगी और देवसर इलाके की निचली बस्तियों में भी जलभराव – Singrauli News

सिंगरौली में रेलवे अंडरपास में पानी भरा:  चितरंगी और देवसर इलाके की निचली बस्तियों में भी जलभराव – Singrauli News



मोरवा के बीच बने रेलवे अंडरपास की तस्वीर।

सिंगरौली जिले में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिले में शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तक 1 इंच पानी गिरा है।

.

बारिश के कारण सरई ग्राम से मोरवा के बीच बने रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है। पचौर उज्जैनी और गोदवाली में भी पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ है। चितरंगी और देवसर इलाके की निचली बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

कहां कितना पानी गिरा

इस मौसम में अब तक जिले में कुल लगभग 69.49 इंच वर्षा हो चुकी है। चितरंगी में सबसे अधिक 20.97 इंच, देवसर में 13.52 इंच और सिंगरौली में 14.41 इंच वर्षा दर्ज की गई है। सरई में सबसे कम 6.89 इंच और माडा में 14.05 इंच वर्षा हुई है।

पिछले के मुकाबले दोगुना पानी गिरा

कृषि विस्तार अधिकारी एके पांडे के अनुसार, वर्तमान बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। बारिश रुकने के बाद धान और मक्के की बुवाई की जाएगी। इस बारिश से धान की फसल को विशेष लाभ होने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल दोगुनी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।



Source link