CBI चीफ बनकर उड़ाए करोड़ों! ‘डिजिटल अरेस्ट’ से दहशत फैलाता था भोपाल का राजा

CBI चीफ बनकर उड़ाए करोड़ों! ‘डिजिटल अरेस्ट’ से दहशत फैलाता था भोपाल का राजा


Last Updated:

Crime News : भोपाल के ऐशबाग इलाके का रहने वाला राजा सेन उर्फ रियो केवल 10वीं पास है, लेकिन उसने खुद को ‘CBI चीफ’ बताकर करोड़ों की ठगी की. वह टेलीग्राम गिरोह के जरिए लोगों से संपर्क करता और उन्हें डिजिटल अरेस्ट…और पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश पुलिस पूरे रैकेट को अरेस्‍ट करेगी.

हाइलाइट्स

  • भोपाल पुलिस को ऐसे मिली बड़ी सफलता.
  • आरोपी को मिलता था 20% कमीशन.
  • यूपी पुलिस कर रही गिरोह की पड़ताल.
भोपाल: साइबर ठगी के एक चौंकाने वाले मामले में एक 10वीं पास युवक ने खुद को ‘CBI चीफ’ बताकर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया. आरोपी राजा सेन उर्फ रियो भोपाल के ऐशबाग कॉलोनी का रहने वाला है. उसने न सिर्फ भोपाल बल्कि उत्तर भारत में कई लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर पैसे ऐंठे. अब यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे गिरोह की परतें खुलने लगी हैं. राजा सेन की गिरफ्तारी एक हाई-प्रोफाइल केस के बाद हुई, जब 6 मई को उसने रामचंद्र मिशन आश्रम के संस्थापक बाबूजी रामचंद्र महाराज के पौत्र शरदचंद से एक करोड़ रुपए ठग लिए. उन्हें फर्जी CBI कॉल के जरिए धमकाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ का हवाला दिया गया और रकम एक करंट अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई.

पुलिस जांच में सामने आया कि राजा सेन साइबर ठग गिरोह के लिए काम करता था. ये गिरोह टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए टारगेट को चुनते और फिर पहले किसी सदस्य से बात करवाते. एक बार जब व्यक्ति उनकी बातों में आ जाता, तो राजा सेन ‘CBI चीफ’ बनकर वीडियो कॉल करता और उसे डिजिटल अरेस्ट, जेल या कार्रवाई की धमकी देकर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करता. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड राजा सेन को हर ठगी पर 20% कमीशन देता था. उसके पास से अब तक करोड़ों की ठगी का सुराग मिला है. शाहजहांपुर पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में राजा सेन का नाम सामने आया.

पुलिस अधीक्षक प्रवीण मलिक के अनुसार, यह गिरोह डिजिटल ठगी के लिए फर्जी अकाउंट, फर्जी कॉल्स और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता था. गिरोह का एक सदस्य बातचीत की शुरुआत करता, जबकि अन्य सदस्य फर्जी अफसर बनकर डर का माहौल बनाते. राजा सेन ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और फिर ठग गिरोह में शामिल हो गया. उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल और मोबाइल डेटा से भी कई अन्य मामलों की जानकारी मिलने की उम्मीद है. पुलिस अब गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

CBI चीफ बनकर उड़ाए करोड़ों! ‘डिजिटल अरेस्ट’ से दहशत फैलाता था भोपाल का राजा



Source link