DAVV तैयार करा रहा स्टूडेंट्स के लिए ऐप: तय समय में दूर होगी स्टूडेंट्स की समस्याएं, अगस्त महीने में हो सकती है लॉन्च – Indore News

DAVV तैयार करा रहा स्टूडेंट्स के लिए ऐप:  तय समय में दूर होगी स्टूडेंट्स की समस्याएं, अगस्त महीने में हो सकती है लॉन्च – Indore News


स्टूडेंट्स की समस्या के निराकरण को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जल्द ही एक ऐप लॉन्च करने वाला है। इसकी तैयारी की जा रही है। संभवत अगस्त माह में नए सेशन के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले 15 दिन का ट्रायल किया जाएगा, ताकि ऐप में आने वाली दिक्कत

.

हालांकि इस ऐप का नाम क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। ये ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए होगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णुनारायण मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी लेवल पर ऐप डेवलप किया जा रहा है। इसमें जितनी भी समस्याएं आएगी स्टूडेंट्स की उसे दूर किया जाएगा।

स्टूडेंट्स की समस्याओं को दूर करेगी ऐप

उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स जैसे ही एडमिशन लेता है उसके बाद वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेगा। अगर उसे होस्टल में कोई परेशानी है। होस्टल नहीं मिल रहा है। क्लास में कोई समस्या आ रही है। बुक्स अबेलेवल नहीं हो रही है। एग्जाम में कोई समस्या हो गई। कॉपी चेकिंग में कोई समस्या है। मार्कशीट समय से नहीं बन रही है, डिग्री नहीं बन रही है। मार्कशीट या डिग्री में कोई करेक्शन कराना है। इस तरह की जितनी भी समस्या आती है स्टूडेंट्स को उसे दूर करने के लिए ये ऐप तैयार कराया जा रहा है। फिलहाल ऐप का नाम तय नहीं हुआ है। विचार विमर्श चल रहा है। ऐप बनाना का प्रोसेस चल रहा है। आगामी सेशन के पहले इसे लॉन्च करने की तैयारी हैं।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर।

अलग-अलग समस्याओं को इसमें जोड़ा जाएगा

असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बताया कि इस ऐप में अलग-अलग समस्याओं को रखा जाएगा। इसमें वो समस्याएं शामिल की जाएगी, जो अक्सर स्टूडेंट्स को फेस करना पड़ती है। हम समस्या के हिसाब से उसकी टाइम बाउंडेशन भी देंगे। ताकि समय पर स्टूडेंट्स की समस्या का निराकरण हो सके और उसे कोई परेशानी न हो।

क्रिप्स से बनवाया जा रहा है ऐप

उन्होंने बताया कि एमपी ऑनलाइन के क्रिप्स द्वारा इस ऐप को बनवाया जा रहा है। ये गवर्नमेंट का है। जिसके माध्यम से ये ऐप तैयार होगा। ऐप को लेकर बहुत सारा काम हो चुका है। हमें उम्मीद है कि अगस्त मीड तक हम इस ऐप का लॉन्च कर पाएंगे। अगले हफ्ते से इंटरनल ऐप का ट्रायल रन किया जाएगा। इसमें जो समस्याएं आएगी उसे दूर किया जाएगा। इसके बाद इसे स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडमिशन लेने के बाद इनरोलमेंट नंबर से वे ऐप लॉगइन कर सकेंगे।



Source link