इगा स्वातेक बनीं विंबलडन विमेंस चैंपियन: अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया; मेंस डबल्स में ब्रिटिश पेयर चैंपियन; अल्काराज-सिनर में फाइनल कल

इगा स्वातेक बनीं विंबलडन विमेंस चैंपियन:  अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया; मेंस डबल्स में ब्रिटिश पेयर चैंपियन; अल्काराज-सिनर में फाइनल कल


स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोलैंड की इगा स्वातेक ने छठा ग्रैंड स्लैम जीता। वे 4 बार फ्रेंच ओपन और 1 बार US ओपन जीत चुकी हैं। उन्होंने पहली बार विंबलडन जीता।

पोलैंड की इगा स्वातेक ने विंबलडन विमेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हरा दिया। दूसरी ओर मेंस डबल्स में ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी ने भी सीधे सेटों में खिताब जीत लिया।

एक पॉइंट भी नहीं ले सकीं अनिसिमोवा वर्ल्ड नंबर-8 स्वातेक ने विंबलडन फाइनल में एकतरफा दबदबा दिखाया। स्वातेक के खिलाफ अमांडा 1 पॉइंट भी नहीं ले सकीं। स्वातेक ने 6-0, 6-0 के अंतर से फाइनल जीता। अनिमिसोवा ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराया था। इसके बावजूद वे फाइनल में वर्ल्ड नंबर-8 प्लेयर को कोई टक्कर नहीं दे सकीं।

स्वातेक ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक, क्वार्टर फाइनल में रूस की लुडमिला सैमसनोवा और राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की क्लारा टौसन को हराया। उन्होंने शुरुआती 3 राउंड के मुकाबले में भी आसानी से जीते थे।

विंबलडन विमेंस सिंगल्स ट्रॉफी के साथ इगा स्वातेक।

विंबलडन विमेंस सिंगल्स ट्रॉफी के साथ इगा स्वातेक।

मेंस डबल्स में ब्रिटिश पेयर चैंपियन बनी मेंस डबल्स में ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी चैंपियन बन गई। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता और नीदरलैंड के डेविड पेल की गैरवरीय जोड़ी को हराया। ब्रिटिश पेयर को 6-2, 7-6 (7-3) के अंतर से जीत मिली।

अल्काराज और सिनर के बीच मेंस फाइनल मेंस सिंगल्स का फाइनल वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के कार्लोस अल्काराज और वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर के बीच होगा। दोनों के बीच पिछले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का फाइनल भी हुआ था। तब अल्काराज ने बाजी मारी थी। अल्काराज विंबलडन के डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने 2023 और 2024 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता था।

सेमीफाइनल में अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर-5 अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराया। वहीं सिनर ने जोकोविच को ही सीधे सेटों में हराकर फाइनल में एंट्री की। सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन (2 बार) और US ओपन के रूप में 3 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। वे इसी साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल में पहली बार पहुंचे। फ्रेंच ओपन तो उन्होंने गंवा दिया, लेकिन विंबलडन में अल्काराज से हिसाब बराबर करने का मौका है।

इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच पहली बार विंबलडन फाइनल होगा।

इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच पहली बार विंबलडन फाइनल होगा।

विमेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-4 और नंबर-8 का सामना विमेंस डबल्स के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी के सामने वर्ल्ड नंबर-8 जोड़ी होगी। यह फाइनल भी 13 जुलाई को मेंस सिंगल्स फाइनल के दौरान ही होगा। फाइनल में लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको और ताईवान की सिएह सु-वेई की नंबर-4 जोड़ी के सामने रूस की वेरोनिका कुडेरमेटोवा और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की नंबर-8 जोड़ी होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link