केआरजी कॉलेज को मिला स्वशासी दर्जा: 2031 तक ऑटोनॉमी मिली, डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ – Gwalior News

केआरजी कॉलेज को मिला स्वशासी दर्जा:  2031 तक ऑटोनॉमी मिली, डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ – Gwalior News



ग्वालियर के शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने साल 2031 तक स्वशासी दर्जा प्रदान किया है। इससे कॉलेज का डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है। महाविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में उच्च शिक्ष

.

वर्ष 2021 में नैक से ग्रेडिंग नहीं मिलने के कारण यूजीसी ने कॉलेज की ऑटोनॉमी सस्पेंड कर दी थी। अब इसकी बहाली से लगभग 12 हजार छात्राओं को लाभ मिलेगा। केआरजी कॉलेज के पास 13 एकड़ जमीन है। कॉलेज प्रशासन कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की स्थापना की योजना बना रहा है।

19 विषयों में पीएचडी शुरू करने की योजना

महाविद्यालय में 19 विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। इसके लिए जीवाजी विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। कॉलेज में 19 शोध-केंद्र हैं। वर्तमान में पीएचडी की डिग्री जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाती है।

अक्टूबर 2024 में कॉलेज को नैक से 3.18 सीजीपी के साथ ‘ए’ ग्रेड मिला था। मध्य प्रदेश सरकार ने इसे डीम्ड विश्वविद्यालय में उन्नयन के लिए चिह्नित किया है। प्राचार्य डॉ. साधना श्रीवास्तव के अनुसार, अब कॉलेज का लक्ष्य डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करना है।



Source link