नीमच में रतनगढ़ घाट पर शनिवार शाम साढ़े 6 बजे को एक लोडिंग टेम्पो 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। चालक पंकज बैरागी ने टेम्पो के बेकाबू होते ही कूदकर अपनी जान बचा ली। वाहन सिंगोली से रतनगढ़ की ओर आ रहा था।
.
टेम्पो कई बार पलटते हुए खाई में नीचे जाकर रुका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
हादसे में ड्राइवर को आई चोट
चालक पंकज को सिर और गर्दन में मामूली चोटें आईं। उन्हें रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया। बाद में इन्हें नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे में चालक को सिर में चोट लगी है।
बारिश के मौसम में घाट मार्ग पर फिसलन की वजह से हादसों का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लखन भाटी ने कहा कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और सुधार की मांग की है।