पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट आज: MLA कुलवंत समेत कई AAP नेता मैदान में; 400 से अधिक हैं सदस्य – Chandigarh News

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव का रिजल्ट आज:  MLA कुलवंत समेत कई AAP नेता मैदान में; 400 से अधिक हैं सदस्य – Chandigarh News



आप विधायक कुलवंत और पीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता। 

मुल्लापुर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) की कार्यकारिणी के चुनाव का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेताओं का जीतना लगभग तय है। क्योंकि उनके सामने कोई मैदान में नहीं है। पंजाब की राजनीति के साथ ही अब प्रदेश के क्रिकेट में भी

.

पीसीए के चुनाव के लिए कई नेताओं ने अभी तक नामांकन दाखिल किए है। इनमें पीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता फिर से शीर्ष पद के लिए नामांकन किया हैं। मेहता आम आदमी पार्टी के नेताओं के करीबी माने जाते हैं। उनके बेटे पदमजीत सिंह पहली बार बठिंडा से आम आदमी पार्टी के मेयर बने हैं। यह चुनाव कम दिलचस्प नहीं हैं, क्योंकि वह पार्टी के मात्र एक निर्वाचित पार्षद थे। हालांकि, बाद में कई पार्षदों ने उनकी पार्टी जॉइन की। वह 50 मेंबरों के हाउस में से 33 वोट जीतकर मेयर बने।

AAP विधायक ने भी किया नामांकन

मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। AAP के जनरल सेक्रेटरी दीपक बाली ने वाइस प्रेसिडेंट के लिए नामांकन भरा है, जबकि सिद्धार्थ शर्मा ने जॉइंट सेक्रेटरी के लिए नामांकन भरा है। वह चंडीगढ़ से हैं। पंजाब स्टेट प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।

400 से अधिक हैं सदस्य

इसके अलावा, अपेक्स काउंसिल के लिए कमल कुमार, अमरिंदर वीर सिंह और साहेब जीत सिंह ने नामांकन भरे हैं। इंस्टीट्यूशन से विक्रम कुमार, जबकि डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से अमरिंदर सिंह, रजत भारद्वाज, चंचल कुमार, अमित बजाज, वीर देवेंद्र सिंह और प्रभारी का नाम है। याद रहे कि पीसीए के मौजूदा समय में लगभग 400 सदस्य हैं। इनमें बड़े राजनीतिक हस्तियां, व्यवसायी, बड़े अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं।

कैटेगरी ‘A’ की सूची में बढ़े सदस्य

PCA के रिकॉर्ड के अनुसार, इस बार ‘कैटेगरी-A’ के सदस्यों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां 2022 और 2023 की चुनावी अधिसूचना में यह संख्या 249 थी, वहीं 2025 की सूची में यह संख्या बढ़कर 402 हो गई है। इनमें कई जाने-माने और प्रभावशाली लोग शामिल हैं।



Source link