पत्नी को तलाक देकर पति बनेगा ट्रांसजेंडर, ग्वालियर फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला

पत्नी को तलाक देकर पति बनेगा ट्रांसजेंडर, ग्वालियर फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला


Last Updated:

Shocking News : ग्वालियर फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी से इसलिए तलाक ले रहा है क्योंकि वह ट्रांसजेंडर बनना चाहता है. राजस्थान के टोंक निवासी युवक ने 2019 में ग्वालियर की…और पढ़ें

ग्‍वालियर फैमिली कोर्ट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • ग्‍वालियर फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला
  • युवक ने कहा- मुझे ट्रांसजेंडर बनना है
  • हैरान हैं परिवार वाले, हो रही चर्चा
ग्वालियर. मध्य प्रदेश की ग्वालियर फैमिली कोर्ट में ऐसा मामला सामने आया है जिसने सामाजिक मान्यताओं, पारिवारिक ढांचे और जेंडर पहचान के विषय पर नई बहस छेड़ दी है. मामला राजस्थान के टोंक जिले के एक युवक से जुड़ा है, जो अब अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंचा है. तलाक की वजह भी बेहद चौंकाने वाली है-वह खुद को मानसिक रूप से स्त्री मानता है और अब मेडिकल प्रक्रिया के जरिए महिला ट्रांसजेंडर बनने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने 21 नवंबर 2019 को ग्वालियर निवासी युवती से विवाह किया था. यह विवाह ग्वालियर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ. शुरुआती कुछ महीनों में ही पति-पत्नी के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे. मतभेद इस कदर बढ़े कि पत्नी रजनी को अपने मायके लौटना पड़ा.

इस बीच 2 नवंबर 2021 को रजनी ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन रिश्तों में दूरी बनी रही. पत्नी ने 31 दिसंबर 2023 से अपने बेटे के साथ पति से पूरी तरह अलग रहना शुरू कर दिया. दोनों के बीच लंबे समय तक चली बातचीत और विवादों के बाद अब मामला फैमिली कोर्ट में पहुंचा है, जहां दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की है. अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच एक सहमति पत्र रजिस्टर्ड किया गया है, जिसमें तय हुआ है कि पति पत्नी को तीन लाख रुपये की राशि देगा, साथ ही शादी के समय दिए गए गहने और अन्य सामान भी लौटाएगा. यह सब आपसी सहमति से तय हुआ है और अब कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

युवक ने स्‍वीकारा कि वह समलैंगिक है
लेकिन इस केस की सबसे अलग और चौंकाने वाली बात यह है कि युवक ने कोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि वह समलैंगिक है और आने वाले समय में ट्रांसजेंडर बनने की तैयारी में है. इसके लिए वह मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेगा और समाज में महिला की तरह जीवन जीने की इच्छा रखता है.

समस्‍या थी तो शादी क्‍यों की
मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति “जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर” से जुड़ी हो सकती है. यह एक मानसिक अवस्था होती है, जिसमें व्यक्ति का शारीरिक लिंग और मानसिक पहचान अलग-अलग होती है. ऐसे व्यक्ति अक्सर सामाजिक दबावों के कारण विवाह तो कर लेते हैं, लेकिन जीवनभर अंदर ही अंदर परेशानी से गुजरते हैं. इस मामले में युवक ने कुछ समय के बाद अपनी समस्‍या जाहिर कर दी है. अब इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं युवक की पत्‍नी और उसके परिवार के सामने नया संकट आ गया है. महिला का कहना है कि अगर कोई समस्‍या थी तो शादी के पहले ही बताना था और शादी नहीं करनी थी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

पत्नी को तलाक देकर पति बनेगा ट्रांसजेंडर, ग्वालियर फैमिली कोर्ट में गजब मामला



Source link