बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले भारतीय: रूट के टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच, गिल के सीरीज में 600 रन पूरे; रिकॉर्ड-मोमेंट्स

बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले भारतीय:  रूट के टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच, गिल के सीरीज में 600 रन पूरे; रिकॉर्ड-मोमेंट्स


लॉर्ड्स55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 387 रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए। टीम 242 रन पीछे है।

शुभमन गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। वहीं जसप्रीत बुमराह देश से बाहर टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

लॉर्ड्स टेस्ट के रिकॉर्ड्स…

1. बुमराह के 450 विकेट पूरे जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में बेन स्टोक्स का विकेट लेने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह के नाम टेस्ट में 215, वनडे में 149 और टी-20 में 89 विकेट हैं।

बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए। टेस्ट में उन्होंने 15वीं बार 5-विकेट लिए। यह घर से बाहर उनका 13वीं बार 5-विकेट हॉल रहा। बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले भारतीय बने। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 12 बार 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड था।

2. रूट ने भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक लगाया इंग्लैंड के सबसे सफल बैटर जो रूट ने शतक लगा दिया। यह टेस्ट में उनका 37वां शतक रहा, इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा। जिनके नाम 36 टेस्ट शतक हैं। रूट ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने के मामले में स्मिथ की बराबरी भी कर ली। दोनों के नाम 11-11 टेस्ट शतक हैं।

3. बुमराह ने रूट को 15वीं बार आउट किया जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। इसी के साथ बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 15वीं बार रूट को पवेलियन भेजा। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने रूट को 14 बार पवेलियन भेजा है।

4. रूट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने जो रूट ने भारत की बैटिंग के दौरान करुण नायर का स्लिप में कैच पकड़ा। इसी के साथ वे बतौर फील्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बन गए। रूट ने भारत के ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 210 कैच थे। रूट के 211 कैच हो गए।

5. जैमी स्मिथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ सबसे कम गेंदों में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बने। उन्होंने पाकिस्तान के सरफराज अहमद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1311 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। स्मिथ ने 1303 गेंदों पर ही हजार रन बना लिए।

6. शुभमन इंग्लैंड में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ही रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने इतने कम रन के बावजूद मौजूदा सीरीज में 600 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ शुभमन इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 600 प्लस रन बनाने वाले दूसरे ही भारतीय बने। उनसे पहले 2002 में राहुल द्रविड़ 602 रन बना चुके हैं। गिल के नाम फिलहाल 601 रन हैं।

गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 2018 में 593 रन बनाए थे। गिल ने पारी में 9वां रन बनाते ही विराट को पीछे छोड़ दिया।

टॉप मोमेंट्स…

1. बुमराह को 2 गेंद पर 2 विकेट दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 88वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को बोल्ड किया। फिर दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स को कॉट बिहाइंड भी करा दिया। रूट ने 104 रन बनाए, वहीं वोक्स खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह ने पारी में 5 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी बोल्ड किया।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी बोल्ड किया।

2. स्मिथ ने पैर से गेंद मारकर स्टंप्स में जाने से बचाया इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जैमी स्मिथ ने गेंद को पैर मारकर उसे स्टंप्स में जाने से बचाया। बैटिंग के दौरान स्मिथ ने डिफेंस किया, गेंद स्टंप्स की ओर जाने लगी। स्मिथ ने समझदारी दिखाई और गेंद को स्टंप्स से टकराने से पहले ही पैर मारकर दूसरी ओर गिरा दिया। इस तरह वे आउट होने से बच गए।

जैमी स्मिथ पैर के सहारे गेंद को स्टंप्स से दूर करते नजर आए।

जैमी स्मिथ पैर के सहारे गेंद को स्टंप्स से दूर करते नजर आए।

3. सिराज की बॉलिंग पर 3 कैच छूटे मोहम्मद सिराज की बॉलिंग पर 3 फील्डर्स ने कैच छोड़े। इस दौरान जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स को जीवनदान मिला। स्मिथ जब 5 रन के स्कोर पर थे, तब केएल राहुल ने सेकेंड स्लिप में स्मिथ का कैच छोड़ दिया। फिर 111वें ओवर में आकाशदीप ने लॉन्ग ऑन और ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कैच छोड़ दिया। इस बार कार्स को जीवनदान मिला।

आकाशदीप ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन कैच छूट गया।

आकाशदीप ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन कैच छूट गया।

4. सिराज ने डिओगो जोटा को समर्पिता किया विकेट

मोहम्मद सिराज ने जैमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। स्मिथ 51 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने हाथ से 20 नंबर का साइन बनाया और दिवंगत पुर्तगाली फुटबॉलर डिओगो जोटा को ट्रिब्यूट दिया। युवा जोटा की कुछ दिनों पहले ही कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जोटा का जर्सी नंबर 20 ही था। सिराज ने इस विकेट के बाद हाथ भी जोड़े।

विकेट के बाद हाथों से 20 नंबर का इशारा करते सिराज। जोटा का जर्सी नंबर 20 ही था।

विकेट के बाद हाथों से 20 नंबर का इशारा करते सिराज। जोटा का जर्सी नंबर 20 ही था।

मोहम्मद सिराज ने हाथ जोड़कर विकेट सेलिब्रेट किया।

मोहम्मद सिराज ने हाथ जोड़कर विकेट सेलिब्रेट किया।

5. अंपायर ने छक्का लगने पर चौके का इशारा किया ब्रायडन कार्स ने मोहम्मद सिराज की स्लोअर बॉल पर सामने की दिशा में छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। हालांकि, अंपायर शरफुद्दौला सैकत ने इसे गलती से चौका दे दिया। बाद में अंपायर ने अपनी गलती को सुधारा और इंग्लैंड के स्कोर में 2 रन जोड़े गए।

ब्रायडन कार्स ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की।

ब्रायडन कार्स ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की।

6. यशस्वी ने पहले ओवर में 3 चौके लगाए भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने क्रिस वोक्स के खिलाफ पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके लगा दिए। उन्होंने वोक्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका लगाया। फिर थर्ड मैन और स्क्वेयर लेग की दिशा में बाकी 2 बाउंड्री लगाईं।

यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में 3 चौके लगाए।

यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में 3 चौके लगाए।

7. आर्चर को पहले ओवर में विकेट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। इसके बावजूद उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल कर लिया। आर्चर ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। यशस्वी डिफेंस करने गए, लेकिन सेकेंड स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच हो गए। यशस्वी ने 13 रन बनाए।

विकेट की खुशी मनाते जोफ्रा आर्चर।

विकेट की खुशी मनाते जोफ्रा आर्चर।

8. DRS में बचे करुण नायर भारत के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे करुण नायर रिव्यू लेने के कारण आउट होने से बच गए। तीसरे सेशन के पहले ओवर में बेन स्टोक्स ने लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। बॉल नायर के पैरों से लगकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई। इंग्लैंड ने अपील की और अंपायर ने कॉट बिहाइंड दे दिया।

नायर ने रिव्यू ले लिया, DRS में नजर आया कि गेंद करुण के बैट से नहीं लगी। बॉल नायर के पैड्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और नायर नॉटआउट रहे। हालांकि, करुण ज्यादा देर नहीं टिके और 40 रन बनाकर स्टोक्स का ही शिकार हो गए।

करुण नायर ने 4 चौके लगाकर 40 रन बनाए।

करुण नायर ने 4 चौके लगाकर 40 रन बनाए।

9. कैंसर अवेयरनेस के लिए इंग्लिश प्लेयर्स ने पिंक जर्सी पहनी लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम कैंसर अवेयरनेस के लिए पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी। यह ‘रेड फॉर रूथ कैंपेन’ के तहत किया गया। इस कैंपेन का मकसद फेफड़े के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रभावित परिवारों की मदद करना है।

रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना पूर्व इंग्लैंड कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी पत्नी रूथ के सम्मान में की थी। जिनका 2018 में गैर-धूम्रपान से होने वाले फेफड़े के कैंसर से निधन हो गया था।

कैंसर अवेयरनेस के लिए इंग्लैंड के प्लेयर्स ने पिंक जर्सी और कैप पहनी। भारतीय खिलाड़ी भी इस दौरान पिंक कैप पहनकर खेलने उतरे।

कैंसर अवेयरनेस के लिए इंग्लैंड के प्लेयर्स ने पिंक जर्सी और कैप पहनी। भारतीय खिलाड़ी भी इस दौरान पिंक कैप पहनकर खेलने उतरे।

10. बॉल बदलने को लेकर अंपायर से बहस दूसरी नई बॉल बदलने को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने ऑनफील्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकत से अपील की। नई गेंद को टेस्ट किया गया। गेंद मापने वाले रिंग में फंस गई। जिसके बाद चौथा अंपायर गेंदों का बॉक्स लेकर आया। अंपायर्स ने दूसरी गेंद चुनी, लेकिन इससे शुभमन और गेंदबाज मोहम्मद सिराज नाराज नजर आए।

सिराज ने अंपायर से दूसरी गेंद की भी शिकायत की, लेकिन अंपायर ने बॉल नहीं बदली। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अंपायर से बहस करते भी नजर आए, लेकिन अंपायर ने गेंद को फिर से नहीं बदला।

बॉल चेंज के लिए अंपायर से बहस करते भारतीय प्लेयर्स।

बॉल चेंज के लिए अंपायर से बहस करते भारतीय प्लेयर्स।

खबरें और भी हैं…



Source link