सीहोर पुलिस ने 165 गुम स्मार्टफोन किए बरामद: 25 लाख की संपत्ति मालिकों को लौटाई; अब तक 70 लाख के 466 मोबाइल मिल चुके – Sehore News

सीहोर पुलिस ने 165 गुम स्मार्टफोन किए बरामद:  25 लाख की संपत्ति मालिकों को लौटाई; अब तक 70 लाख के 466 मोबाइल मिल चुके – Sehore News



एसपी दीपक शुक्ला ने कहा, मोबाइल खोने पर तुरंत सिम ब्लॉक करवाएं।

सीहोर पुलिस की साइबर सेल ने 165 गुम हुए स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने इन्हें उनके वैध मालिकों को सौंपा।

.

साइबर सेल और थाना स्तर की टीमों ने दो महीने तक तकनीकी माध्यम से तलाश कर मोबाइल फोन खोजे। वर्ष 2025 में इससे पहले भी 301 स्मार्टफोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपए थी। इस तरह अब तक कुल 466 मोबाइल फोन वापस लाकर पुलिस ने लोगों को सौंपे, जिनकी कुल कीमत करीब 70 लाख रुपए है।

मोबाइल पाकर भावुक हुए लोग, जताया आभार मिलने वाले मोबाइलों को उनके मालिकों को एक कार्यक्रम में सौंपा गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ नागरिक और अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पुलिस और साइबर सेल का आभार जताया।

साइबर अपराध से बचाव के दिए टिप्स एसपी दीपक शुक्ला ने इस दौरान लोगों को साइबर सुरक्षा से जुड़े सुझाव दिए। उन्होंने कहा, मोबाइल खोने पर तुरंत सिम ब्लॉक करवाएं। सोशल मीडिया पर गोपनीय जानकारी, फोटो या वीडियो अनजान व्यक्ति से शेयर न करें। सतर्कता और जागरूकता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में एएसपी सुनीता रावत के साथ साइबर सेल की टीम से प्रधान आरक्षक सुशील कुमार साल्वे, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक अभिषेक चौहान, तरुण राठौर और अर्पित गुप्ता शामिल रहे।



Source link