What is NDA Exam eligibility: NDA के लिए क्या योग्यता चाहिए?
अब बात करते हैं योग्यता की.अगर आप सेना में (Army Wing)जाना चाहते हैं तो आपको किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स)से 12वीं पास होना चाहिए, लेकिन अगर आप नौसेना (Navy) या वायुसेना (Air Force) में जाना चाहते हैं तो 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी हैं. जो अभी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते वे पास कर लें. ट्रेनिंग के दौरान शादी करना मना है वरना आपको ट्रेनिंग से निकाल दिया जाएगा और सरकार के खर्चे भी वापस करने पड़ सकते हैं.
What is NDA Exam Age Limit: NDA के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?
NDA Exam Physical Fitness: शारीरिक और मानसिक फिटनेस
NDA में सिर्फ पढ़ाई-लिखाई ही नहीं बल्कि फिटनेस भी जरूरी है. आपको शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए. सेना के लिए न्यूनतम हाइट 157 सेमी और वायुसेना के लिए 162.5 सेमी चाहिए. वजन आपकी हाइट के हिसाब से होना चाहिए. साथ ही आंखों की रौशनी,सुनने की क्षमता और कोई गंभीर बीमारी न होना भी जरूरी है. लड़कियों और लड़कों के लिए ये स्टैंडर्ड्स एक जैसे हैं.
NDA Exam: नागरिकता और दूसरी शर्तें
NDA पास करने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं?
NDA की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बन सकते हैं. शुरूआत लेफ्टिनेंट से होती है फिर कैप्टन,मेजर,लेफ्टिनेंट कर्नल,कर्नल,ब्रिगेडियर,मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल तक का सफर तय कर सकते हैं. सबसे ऊंचा मुकाम सेना प्रमुख (COAS)का होता है. हर रैंक के साथ जिम्मेदारी और इज्जत बढ़ती जाती है.
NDA Salary: ट्रेनिंग से लेकर ऑफिसर तक की कमाई
कैप्टन बनने पर 61,000 से 1.93 लाख रुपये.
मेजर के लिए 69,000 से 2.07 लाख रुपये.
लेफ्टिनेंट कर्नल को 1.21 लाख से 2.12 लाख रुपये.
कर्नल,ब्रिगेडियर और मेजर जनरल को 1.30 लाख से 2.18 लाख रुपये तक.
लेफ्टिनेंट जनरल को 2.24 लाख रुपये और सेना प्रमुख को तकरीबन 2.50 लाख रुपये महीना तक मिल सकता हैं.