Last Updated:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अगले महीने से शुरू होने वाले एक और घरेलू सत्र में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने की उम्मीद के साथ उतरेगा.
अजिंक्य रहाणे फिलहाल घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट में रहाणे से एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने की उम्मीद है. रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में 12 शतकों के साथ 5077 रन बनाए हैं. वह आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के लिए खेले थे. लेकिन इसके बाद से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें और एक अन्य दिग्गज चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करते हुए भविष्य की ओर देखना पसंद किया.
अजिंक्य रहाणे फिलहाल घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की ख्वाहिश रखते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है और आगामी घरेलू सत्र की तैयारी में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. 2023 से चयनकर्ताओं की नज़रों से ओझल होने के बावजूद वह इस प्रारूप के प्रति जुनूनी हैं और घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com