99 पर एक रात रुके रूट… पंत-राहुल की STUPID वाली हरकत पर भड़के कुंबले, इंग्लैंड ने तेजी से किया कमबैक

99 पर एक रात रुके रूट… पंत-राहुल की STUPID वाली हरकत पर भड़के कुंबले, इंग्लैंड ने तेजी से किया कमबैक


India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. तीसरे दिन एक मौके पर भारत की मुकाबले में पकड़ अच्छी नजर आ रही थी. लेकिन ऋषभ पंत के रन आउट के बाद इंग्लिश टीम ने दूनी तेजी से वापसी की. पंत-राहुल ने लंच से पहले पैर पर कु्ल्हाड़ी मारने का काम किया. सोशल मीडिया पर चारो तरफ ‘STUPID’ छाया हुआ है तो दूसरी तरफ दिग्गज अनिल कुंबले ने दोनों को खरी-खोटी सुना दी है. 

क्या बोले अनिल कुंबले? 

जियोस्टार पर अनिल कुंबले ने कहा, ‘मुझे लगता है पहला कॉल ऋषभ पंत का था. फिर सोचकर हिचकिचाए कि यहां कोई रन नहीं है और फिर केएल राहुल ने शुरुआत कर दी. पंत की हिचकिचाहट वाली प्रतिक्रिया में काफी देर थी, जिसकी वजह से उन्हें रन लेना पड़ा क्योंकि केएल राहुल दूसरे छोर पर पहुंचने वाले थे. इसकी कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि तीन गेंद रोककर लंच पर जा सकते थे. फिर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रख सकते थे.’

रूट एक रात रुके- कुंबले

उन्होंने आगे कहा, ‘इसकी जरूरत नहीं थी, जो रूट एक रात तक रुके थे. वह 99 पर थे और अगले दिन उतरे. उन्होने काफी अच्छा खेला था और ये भी शानदार पार्टनरशिप थी. दूसरे सेशन में इंग्लैंड को आत्मविश्वास मिला.’ पंत-राहुल के विकेट के बाद इंग्लिश टीम ने शानदार वापसी की. 

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ड्रॉ या फिर इंग्लैंड की जीत… लॉर्ड्स में टीम इंडिया के जीतने के कितने चांस? सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

भारत को नहीं मिली बढ़त

टीम इंडिया को केएल राहुल के शतक और ऋषभ पंत 74 रन के बवाजूद बढ़त नहीं मिली. रवींद्र जडेजा ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने 72 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को बराबरी तक पहुंचाया. आखिर में भारत ने तेजी से विकेट गंवाए और इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया को बराबरी पर रोक दिया.



Source link