Monsoon Gardening Tips: मानसून में भी हरी-भरी रहेगी बगिया, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Monsoon Gardening Tips: मानसून में भी हरी-भरी रहेगी बगिया, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक्स


Last Updated:

Monsoon Gardening Hacks: पानी पौधों के लिए जरूरी होता है लेकिन ज्यादा पानी की वजह से पौधे खराब हो जाते हैं. बारिश में अपने गारर्डन को बेकार होने से बचाने के लिए इन हैक्स को जरूर ट्राई करें.

बारिश का पानी बाहर लगे पौधों और वातावरण के लिए फायदेमंद होती है. हालांकि ज्यादा पानी की वजह से पौधे की जड़ में सड़न और फंगल रोग जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं.

monsoon

मानसून में बारिश के दौरान पौधों की देखभाल का सबसे महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करना है कि आपके गमलों और बगीचे की क्यारियों में पानी निकलने की पर्याप्त जगह होनी चाहिए. गमले में पानी भरा होने के कारण जड़ सड़ने और अन्य बीमारियों का कारण बन सकती है.

monsoon

साथ ही इससे मच्छर और अन्य छोटे कीट भी पनपने लगते है. इस वजह से पौधों की पत्तियों को नुकसान भी हो सकता है. इसके लिए आप गमले लेते समय ये जरूर देखें कि जल निकासी या छेद जरूर हो. वहीं अगर आप जमीन में पौधे लगा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखे कि मिट्टी में पानी निकलने का रास्ता हो.

monsoon

मानसून में बारिश से पौधे में होने वाली पानी की जरूरत को कम करती है. साथ ही मिट्टी में अपनी उंगली डालकर नियमित रूप से मिट्टी की नमी की जांच करते रहें. यदि ऊपर की मिट्टी गीली है, तो और अधिक पानी न दें. ज्यादा पानी देना उतना ही नुकसानदेह हो सकता है जितना कम पानी देना.

monsoon

इसलिए अपने पौधों की पानी की बदलती जरूरतों का ध्यान रखें. बारिश में वेसे तो धूप बहुत कम पड़ती है पर जब भी मौसम खुले तो अपने पौधों को धूप जरूर दिखाएं. सूर्य की किरणे पौधों के लिए लाभदायक होते है.

monsoon

मानसून का मौसम छोटे कीटों को आकर्षित करता है. ऐसे में पौधों पर भी कीट लगने लगते हैं. कीटों को हटाने के साथ ताजी हवा में पौधों को रखे. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए नीम के तेल या कीटनाशक साबुन जैसे जैविक कीट नियंत्रण विधि का उपयोग करें.

monsoon

बारिश के दौरान अधिक नमी के चलते पौधों में फंगल का खतरा बढ़ जाता है. फंगल संक्रमण को रोकने के लिए पौधे के ऊपर से पानी न डालें. ऐसे में पत्ते गीले होने के साथ ही रोग भी फैल सकता है. साथ ही पौधों के बीच उचित दूरी बनाए रखें.

monsoon

पौधे के घने पत्तों की छंटाई कर उनके चारों ओर हवा का अच्छा आना जाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा यदि जरूरत पड़े तो फफूंदनाशक का प्रयोग करें और प्रभावित पौधे के किसी भी हिस्से को तुरंत हटा दें ताकि अन्य पौधों को नुकसान से बचाया जा सके.

homelifestyle

मानसून में भी हरी-भरी रहेगी बगिया, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक्स!



Source link