इंदौर-जम्मू सीधी फ्लाइट अक्टूबर से होगी शुरू: एयरलाइंस ने तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की, इंदौर से जम्मू का बेसिक किराया 8 हजार रुपए – Indore News

इंदौर-जम्मू सीधी फ्लाइट अक्टूबर से होगी शुरू:  एयरलाइंस ने तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की, इंदौर से जम्मू का बेसिक किराया 8 हजार रुपए – Indore News


इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट अक्टूबर में दोबारा शुरू होने जा रही है। इंदौर से जम्मू की सीधी फ्लाइट का संचालन ऑपरेशन सिंदूर के समय बंद किया गया था, जो अब तक बंद ही है। अब एयरलाइंस कंपनी ने इसकी दोबारा बुकिंग शुरू कर दी है। जम्मू की फ्लाइट शुरू हो

.

इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से जम्मू की फ्लाइट दोनों तरफ से सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट नंबर 6E 959 सुबह 9.10 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 11.20 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होगी। इसी तरह रिटर्न फ्लाइट 6E 6738 जम्मू से सुबह 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.05 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।

एयरलाइन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फ्लाइट के लिए A320 विमान का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि A320 सिंगल-आइल एयरलाइनर है जो एयरबस द्वारा बनाया गया है। यह छोटी और मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त है और 150 से 180 यात्रियों को ले जा सकता है।

तीन कैटेगरी में कंपनी कर रही बुकिंग

इंदौर से जम्मू की फ्लाइट की बुकिंग इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू कर दी है। कंपनी इसकी बुकिंग तीन कैटेगरी में कर रही है। पहली कैटेगरी सेवर फेयर है जिसका किराया 8 हजार 353 रुपए है। वहीं दूसरी कैटेगरी फ्लेक्सी प्लस फेयर है जिसका किराया 9 हजार 88 रुपए है, जबकि तीसरी कैटेगरी सुपर 6E फेयर है जिसका किराया 9 हजार 928 रुपए है।

इसी तरह जम्मू से इंदौर की बुकिंग भी तीन कैटेगरी में की जा रही है। पहली कैटेगरी सेवर फेयर है जिसका किराया 7 हजार 127 रुपए है। दूसरी कैटेगरी फ्लेक्सी प्लस फेयर है जिसका किराया 7 हजार 718 रुपए है जबकि तीसरी कैटेगरी सुपर 6E फेयर है जिसका किराया 8 हजार 655 रुपए है। जम्मू से इंदौर की फ्लाइट का किराया लगभग 1 हजार रुपए कम है।

इंदौर का देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट

इंडिगो 1 अगस्त से बंद कर रही तीन उड़ानें

इंदौर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर के लिए सीधी उड़ानें बंद होने जा रही हैं। इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो द्वारा किया जा रहा था। कंपनी ने इन रूट्स की बुकिंग भी बंद कर दी है। इससे पहले कंपनी कोलकाता और जम्मू की उड़ानें भी बंद कर चुकी है। अब इन शहरों के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का विकल्प तलाशना होगा, जिससे यात्रा का समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।

बता दें कि 1 अगस्त से तीन शहरों की उड़ानें बंद करने से पहले ही इंडिगो ने 1 जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की 1-1 उड़ानें बंद कर दी हैं।

इन फ्लाइट्स काे किया जा रहा बंद…

  • जोधपुर फ्लाइट (6E-7358/7359): सुबह 10:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12:20 बजे जोधपुर पहुंचती थी। वापसी में यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे जोधपुर से उड़ान भरकर 1:15 बजे इंदौर आती थी।
  • उदयपुर फ्लाइट (6E-7348/7424): दोपहर 2:40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:40 बजे उदयपुर पहुंचती थी। वहां से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।
  • नासिक फ्लाइट (6E-7109/7155): दोपहर 2:45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:55 बजे नासिक पहुंचती थी। नासिक से शाम 4:15 बजे उड़ान भरकर 5:25 बजे इंदौर लौटती थी।



Source link