इसे कहते हैं घेरकर मारना, आंखों में अंगार, विकेट लेकर सिराज ने मारा कंधा

इसे कहते हैं घेरकर मारना, आंखों में अंगार, विकेट लेकर सिराज ने मारा कंधा


Last Updated:

Mohammed Siraj Ben Duckett: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने के बाद जिस तरह एग्रेशन दिखाया. जैसा उनका रिएक्शन था, उसने अंपायर्स को नाराज कर दिया.

मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया
  • विकेट लेने के बाद सिराज ने मारा डकेट को कंधा
  • अंपायर ने बुलाकर सिराज को लगाई फटकार
लॉर्ड्स: घेरकर मारना किसे कहते हैं ये मोहम्मद सिराज द्वारा लिए बेन डकेट के विकेट से समझिए. इंग्लैंड के खिलाफ जारी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ. बुमराह ने दबाव बनाना शुरू किया. उन्हें लगातार एक्स्ट्रा बाउंस मिल रहा था, जो बैटर्स को तंग करने लगा. एक तो रन नहीं बन रहे थे. ऊपर से लगातार शरीर पर गेंद लगने से इंग्लिश बैटर फैकफुट पर नजर आने लगे.

इस तरह जाल में फंसाया
इस बीच मोहम्मद सिराज दिन का पांचवां और इंग्लिश पारी का छठा ओवर लेकर आए. शुरुआती दो गेंद पर कोई रन न बनने के बाद तीसरी गेंद पर डकेट ने चौका मारा. सिराज ने चौथी गेंद लैंथ बॉल फेंकी, जिस पर कोई रन नहीं आया. लेकिन पांचवीं गेंद का टप्पा खींच लिया.



Source link