बारिश के इस सीजन में पहली बार बेतवा और बैस नदी के संगम पर उफान आया है। पिछले एक सप्ताह हुई जोरदार बारिश से दोनों नदियां उफान पर हैं। त्रिवेणी घाट पर इनका संगम हुआ है।
.
यह इलाका काफी दुर्गम है। यहां तक पहुंचना मुश्किल होता है। हमारे फोटोग्राफर ने वनवासी राम-लक्ष्मण मंदिर के पास से त्रिवेणी घाट का विहंगम फोटो ड्रोन कैमरे से 500 मीटर की ऊंचाई से लिया है। विदिशा जिले में अब तक औसतन 415 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार को भी दोपहर में जोरदार बारिश हुई।