त्रिवेणी पर संगम…: बेतवा-बैस नदी में पहली बार आया उफान – Vidisha News

त्रिवेणी पर संगम…:  बेतवा-बैस नदी में पहली बार आया उफान – Vidisha News



बारिश के इस सीजन में पहली बार बेतवा और बैस नदी के संगम पर उफान आया है। पिछले एक सप्ताह हुई जोरदार बारिश से दोनों नदियां उफान पर हैं। त्रिवेणी घाट पर इनका संगम हुआ है।

.

यह इलाका काफी दुर्गम है। यहां तक पहुंचना मुश्किल होता है। हमारे फोटोग्राफर ने वनवासी राम-लक्ष्मण मंदिर के पास से त्रिवेणी घाट का विहंगम फोटो ड्रोन कैमरे से 500 मीटर की ऊंचाई से लिया है। विदिशा जिले में अब तक औसतन 415 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार को भी दोपहर में जोरदार बारिश हुई।



Source link