बस डिपो कार्यालय पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल: निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जानबूझकर जलाए गए सिटी बस घोटाले से जुड़े दस्तावेज – Ujjain News

बस डिपो कार्यालय पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल:  निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जानबूझकर जलाए गए सिटी बस घोटाले से जुड़े दस्तावेज – Ujjain News


डिपो कार्यालय में निरीक्षण के लिए जाते हुए कांग्रेस पार्षद दल।

उज्जैन के मक्सी रोड स्थित बस डिपो कार्यालय में शुक्रवार रात हुई आगजनी की जांच के लिए रविवार को कांग्रेस पार्षद दल ने मौका मुआयना किया। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के कक्ष में लगी इस आग में कागजात और फर्नीचर जल गया।

.

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि बिजली के बोर्ड सिर्फ गर्म होकर पिघले हैं, लेकिन उनके पास रखे खोके में आग नहीं लगी। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में कागजों का ढेर था, वहां सभी दस्तावेज और छत जल गई है।

करोड़ों की बसें कबाड़खाने में पड़ी रवि राय का कहना है कि बसों की संख्या से अधिक मेंटेनेंस का खर्च दिखाया गया है। केंद्र सरकार से मिली करोड़ों की बसें अब कबाड़खाने में पड़ी हैं। उज्जैन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के अध्यक्ष महापौर हैं, फिर भी कंपनी का संचालन सही तरीके से नहीं किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि वाहनों की लॉग बुक, रिपेयरिंग और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जानबूझकर जलाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने शासन के उच्च अधिकारियों से अग्निकांड की जांच की मांग की है।

देखिए तस्वीरें…

निरीक्षण के दौरान राजेंद्र कुवाल, सपना सांखला, फिरोज पठान, छोटेलाल मंडलोई, मोहित जायसवाल, वर्कशॉप प्रभारी रवि राठौर और पुनीत जैन मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान राजेंद्र कुवाल, सपना सांखला, फिरोज पठान, छोटेलाल मंडलोई, मोहित जायसवाल, वर्कशॉप प्रभारी रवि राठौर और पुनीत जैन मौजूद थे।

आग में बड़ी संख्या में कागजात जल गए।

आग में बड़ी संख्या में कागजात जल गए।



Source link