शेफाली वर्मा का शतक बेकार, भारत मैच तो हारा पर सीरीज 3-2 से किया अपने नाम

शेफाली वर्मा का शतक बेकार, भारत मैच तो हारा पर सीरीज 3-2 से किया अपने नाम


Last Updated:

IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड में जाकर टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है. अब दोनों टीम के बीच 16 जुलाई से साउथम्पटन में तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीती टी-20 सीरीज

हाइलाइट्स

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीती टी-20 सीरीज
  • इंग्लैंड में जाकर 3-2 से मारा मैदान, लेकिन हारे आखिरी मैच
  • शेफाली वर्मा के शतक पर इंग्लैंड ने फेरा पानी, बचाई इज्जत
बर्मिंघम: इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार टी-20 सीरीज जीत सुनिश्चित करने वाली भारतीय महिला टीम को शनिवार को यहां पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान टीम के खिलाफ आखिरी गेंद पर पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने हालांकि श्रृंखला 3-2 से जीती.

भारत ने शेफाली वर्मा की 75 रन की तेजतर्रार पारी से सात विकेट पर 167 रन बनाए, लेकिन इंलैंड ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट शेष रहते 168 रन बनाकर मैच जीत लिया. टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरे भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने एम आर्लोट (42 रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन अंतिम गेंद पर लिन्से स्मिथ को कैच दे बैठीं.

हरलीन देओल भी सिर्फ चार रन बनाने के बाद सोफी एकलेस्टोन (28 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गईं. शेफाली ने एक छोर संभाले रखा, उन्होंने सातवें ओवर में तेज गेंदबाज इसी वोंग पर तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बटोरे.

शेफाली ने एकलेस्टोन पर कवर्स में चौका जड़कर सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जो महिला टी20 में किसी भारतीय का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. माइया बूचियर ने 14वें ओवर में डीन की गेंद पर शेफाली का शानदार कैच लपकर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 111 रन किया, शेफाली ने 41 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का मारा.

विकेटकीपर रिचा घोष ने इसके बाद 16 गेंद में 24 जबकि राधा यादव ने 14 गेंद में 14 रन की पारी खेली जिससे भारत ने अंतिम 41 गेंद में 56 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों सोफिया डंक्ले (46 रन, 30 गेंद) और डेनियली वॉट हॉज (56 रन, 37 गेंद) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.4 ओवर में 101 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई.

भारत ने शतकीय साझेदारी के बाद डंक्ले और वॉट हॉज को जल्दी-जल्दी आउट करके वापसी का प्रयास किया, लेकिन कप्तान टैमी ब्युमोंट (30) और बूचियर (16) ने मेजबान टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए छह रन की दरकार थी. अरुंधति रेड्डी (47 रन पर दो विकेट) ने ब्युमोंट और ऐमी जोन्स को आउट किया लेकिन एकलेस्टोन और पेज स्कोफील्ड ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

शेफाली वर्मा का शतक बेकार, भारत मैच तो हारा पर सीरीज 3-2 से किया अपने नाम



Source link