सिर्फ 5 बूंदें और पसीने की बदबू गायब! ये घरेलू नुस्खे मानसून में कमाल करेंगे

सिर्फ 5 बूंदें और पसीने की बदबू गायब! ये घरेलू नुस्खे मानसून में कमाल करेंगे


Last Updated:

मौसम अपने साथ खुशनुमा बारिश तो लाता है, लेकिन अत्यधिक नमी और गर्मी के कारण कई शारीरिक परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं. इनमें पसीने की दुर्गंध और खुजली सबसे आम हैं. बारिश के दौरान कीचड़ और गंदगी से त्वचा में खुजल…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • फिटकरी और नीम से पसीने की बदबू और खुजली कम करें.
  • लेमनग्रास और यूकलिप्टस ऑयल से बगल की बदबू हटाएं.
  • टी-ट्री ऑयल से पूरे शरीर की दुर्गंध मिटाएं.

मानसून मौसम अपने साथ राहत की ठंडी बूँदें तो लाता है, लेकिन इसके साथ आती है एक और मुसीबत पसीने की बदबू और त्वचा पर खुजली. गीली हवा, बढ़ी हुई नमी और रुक-रुक कर होती गर्मी से त्वचा चिपचिपी हो जाती है और कई बार बगल, गर्दन या निजी अंगों में बदबू फैलने लगती है.

केवल साबुन से नहाना काफी नहीं होता. आपका नहाने का पानी भी उतना ही जरूरी रोल निभाता है. यहां जानिए, किन घरेलू चीज़ों को मिलाकर आप इस मौसम की सबसे आम परेशानी से निजात पा सकते हैं.

1. अगर पसीने के साथ खुजली भी हो रही हो…

फिटकरी का चमत्कार:

थोड़ी सी फिटकरी पीसकर नहाने के पानी में मिलाएं. यह एंटी-फंगल है और पसीने की बदबू के साथ-साथ खुजली भी कम करता है. बालों पर इसका प्रयोग न करें.

नीम की पत्तियों का पानी:

नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी नहाने में इस्तेमाल करें. यह पूरी तरह प्राकृतिक, सुरक्षित और इंफेक्शन से लड़ने वाला तरीका है.

2. अगर बगल या प्राइवेट एरिया में बदबू हो…

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल:

लेमनग्रास और यूकलिप्टस ऑयल की 2-2 बूंदें अपने नहाने के पानी में डालें. ये ना सिर्फ बैक्टीरिया हटाते हैं, बल्कि रिलैक्सिंग भी हैं और त्वचा को ठंडक देते हैं.

3. अगर पूरे शरीर से आती है पसीने की तीखी दुर्गंध…

टी-ट्री ऑयल का असर:

5–6 बूंद टी-ट्री ऑयल नहाने के टब या बाल्टी में मिलाएं. ये तेल आपकी त्वचा का तेल संतुलन बनाए रखता है और दुर्गंध को जड़ से खत्म करता है.

नहाने के पानी में ये चीज़ें मिलाकर न केवल आप पसीने और बदबू से बच सकते हैं, बल्कि दिनभर तरोताज़ा और कॉन्फिडेंट भी महसूस करेंगे. मानसून की नमी को मात दीजिए, वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के!

homelifestyle

सिर्फ 5 बूंदें और पसीने की बदबू गायब! ये घरेलू नुस्खे मानसून में कमाल करेंगे



Source link