सीहोर में स्टॉप डैम पर तीन लोग डूबे: सोलमी-कोलार नदी के संगम में नहाने गए पति-पत्नी और ढाई साल का बच्चा लापता – Sehore News

सीहोर में स्टॉप डैम पर तीन लोग डूबे:  सोलमी-कोलार नदी के संगम में नहाने गए पति-पत्नी और ढाई साल का बच्चा लापता – Sehore News


परिवार के सदस्य सोलमी और कोलार नदी के संगम पर बने स्टॉप डैम पर नहाने गए थे।

सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर नहाने गए एक परिवार के तीन सदस्य नाले में बह गए। सोलमी और कोलार नदी के संगम पर बने स्टॉप डैम पर नहाने गए परिवार के सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

.

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि रविवार को मालीबायां निवासी मोहम्मद अता उर रहमान (40) पिता कलीम खान, उनकी पत्नी रफत (45) और ढाई वर्षीय बेटा ओरान ग्राम सुरई झोलिया पूरा स्थित स्टॉप डैम पर परिवार के साथ नहाने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे अचानक नाले में पानी आने से तीनों बह गए।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

10 वर्षीय बच्चा बचा

प्रत्यक्षदर्शी अफजल ने बताया कि इस दौरान परिवार का 10 वर्षीय बच्चा रिवजार बाल-बाल बच गया। उसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि नाला कोलार नदी में मिलता है। पुलिस टीमें दोनों स्थानों पर सर्चिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।



Source link