Last Updated:
Unique bowling records: टेस्ट मैच में जब से 6 गेंदों का ओवर फेंका जा रहा है तब से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा ओवर किसी एक टेस्ट मैच में की है. आईसीसी का क्या कोई नियम है कि एक गेंदबाज किसी एक टेस्ट मैच में कितना…और पढ़ें
एक टेस्ट मैच में 774 गेंद फेंक चुका है ये गेंदबाज.
हाइलाइट्स
- एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड है रामधीन के नाम
- वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 98 ओवर फेंके
- राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने पहली पारी में 31 ओवर की गेंदबाजी की थी
वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर सॉनी रामधीन के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड है.रामधीन ने एक टेस्ट मैच में 129 ओवर की गेंदबाजी की थी. रामधीन ने 1957 में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 129 ओवर फेंके थे जो (जबसे एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जा रही है) एक रिकॉर्ड है.उन्होंने उस टेस्ट मैच में 774 गेंदें फेकी. दूसरी पारी में उन्होंने 98 ओवर की गेंदबाजी की जिसके तहत उन्होंने 588 गेंदें फेंकी थी.ये भी इंग्लैंड की दूसरी पारी का हाईएस्ट ओवर था.
सॉनी रामधीन ने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 98 ओवर की गेंदबाजी की
सॉनी रामधीन ने पहली पारी में 31 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान उनके 16 ओवर में भी एक भी रन नहीं बने.उन्होंने 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में 98 ओवर में 35 ओवर मेडन डाले. उन्होंने 179 रन देकर 2 विकेट चटकाए.इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए.यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें