68 वाहनों पर 43 हजार रुपए वसूले, 2 पिकअप जब्त: रायसेन में यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की – Raisen News

68 वाहनों पर 43 हजार रुपए वसूले, 2 पिकअप जब्त:  रायसेन में यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की – Raisen News


रायसेन में यातायात पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसपी पंकज कुमार पांडे और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय और उनकी टीम ने मालवाहन वाहनों की जांच की।

.

पिकअप और लोडिंग वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी मिलीं। पुलिस ने कुल 68 वाहनों का चालान किया। इनसे 43,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान दो पिकअप वाहनों को जब्त कर कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है। इन वाहनों के खिलाफ न्यायालय में कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई एक हालिया दुर्घटना के बाद की गई है। कुछ दिन पहले देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा में एक ओवरलोड पिकअप पलट गई थी। इस हादसे में धान लगाने जा रहे 30 मजदूर घायल हुए थे और एक महिला की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन ओवरलोड वाहनों पर विशेष नजर रख रहा है।



Source link