90 लाख रुपए ठगने वाला इंदौर से पकड़ाया: रेलवे स्टेशन पर AC लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर की थी ठगी – Gwalior News

90 लाख रुपए ठगने वाला इंदौर से पकड़ाया:  रेलवे स्टेशन पर AC लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर की थी ठगी – Gwalior News


90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड चिराग शर्मा, जिसे इंदौर से पुलिस ने शनिवार रात को हिरासत में लिया है।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एसी लगवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी करने वाले ठग को थाटीपुर पुलिस ने शनिवार रात इंदौर के महालक्ष्मी नगर से पकड़ा है। पुलिस आरोपी को शनिवार रात ही ग्वालियर ले आई है।

.

आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। अब पकड़े गए ठग की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट जाएगी, जिससे मामले का खुलासा किया जा सके।

टीआई थाटीपुर विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि

सूचना मिली थी कि लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे 90 लाख रुपए की ठगी के आरोपी चिराग शर्मा और योगेश गोयल इंदौर में छिपे हुए हैं। इसका पता चलते ही एसआई केके पाराशर, आरक्षक रूप सिंह और नीरज को आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदौर रवाना किया। पुलिस टीम पिछले दो दिन से आरोपियों की तलाश में इंदौर में लगी थी। शनिवार रात आरोपी चिराग शर्मा जब अपने ठिकाने पर पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। चिराग को पकड़ने के बाद पुलिस योगेश के ठिकानों पर पहुंची, लेकिन उसे चिराग के पकड़े जाने का पता चल चुका था और वह गायब हो गया था।

QuoteImage

पहले ही पकड़ा चुका है आरोपी राहुल इस मामले में कुल चार आरोपी थे, जिनमें राहुल जाटव को कुछ दिन पहले पुलिस ने पकड़ा है। जबकि योगेश गोयल, नफशत अली उर्फ राजा खान और चिराग शर्मा गायब हो गए थे। राहुल और चिराग के पकड़े जाने के बाद अब नफशत अली और योगेश गोयल गायब हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर शेष आरोपियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर थाटीपुर थाना में कारोबारी पंकज सोनी ने शिकायत की थी कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात राहुल, नफशत अली, चिराग शर्मा और योगेश गोयल से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपियों ने उसे रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ऐंठ लिए और उसको टेंडर नहीं मिला। काफी समय बीतने पर जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link