Ind vs Eng 3rd Test: जमकर ड्रामा, दोनों तरफ से स्लेजिंग, मजेदार रहा चौथे दिन का खेल, क्या क्या हुआ

Ind vs Eng 3rd Test: जमकर ड्रामा, दोनों तरफ से स्लेजिंग, मजेदार रहा चौथे दिन का खेल, क्या क्या हुआ


Last Updated:

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का चौथा दिन मजेदार रहा. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का लक्ष्य दिया है. चेज करते हुए भारत 4 विकेट गंवा चुका है.

मजेदार रहा चौथे दिन का खेल.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का चौथा दिन मजेदार रहा. आखिरी ओवर्स के दौरान जमकर स्लेजिंग हुई और इंग्लैंड को इसका फायदा हुआ. जब उन्होंने आकाशदीप को आउट किया. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी से हुई. 2 रन से उन्होंने अपनी पारी शुरू की और जो रूट, बेन स्टोक्स की छोटी पारी के दम पर 192 रन बनाए.

इस तरह भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य खड़ा हुआ. भारत के लिए बल्लेबाजी के नजरिए से चौथे दिन का खेल अच्छा नहीं रहा. ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल 0 पर ही आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 14 रन , शुभमन गिल 6 रन और आकाशदीप 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे. आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रुप में भेजा गया था लेकिन वह अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और स्लेजिंग के प्रेशर में अपना विकेट दे बैठे. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58-4 रन बनाए. उनको जीत के लिए और 135 रन चाहिए. केएल राहुल अब भी क्रीज पर हैं.

रूट ने बनाए सबसे अधिक रन
इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया. उनके लिए पहली पारी के शतकवीर जो रूट ने दूसरी पारीमें सर्वाधिक 40 रन बनाए. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 23, बेन स्टोक्स ने 33 और क्रिस वोक्स ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी भले ही खराब रही लेकिन बॉलिंग के दम पर वह यह मैच जीतने की क्षमता रखते हैं. आखिरी दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

Ind vs Eng: जमकर ड्रामा, दोनों तरफ से स्लेजिंग, मजेदार रहा चौथे दिन का खेल



Source link