आगर-मालवा में स्टूडेंट्स की हुई पुलिस से झूमाझटकी: लॉ कॉलेज और छात्रावास भत्ते की मांग, छात्रों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन – Agar Malwa News

आगर-मालवा में स्टूडेंट्स की हुई पुलिस से झूमाझटकी:  लॉ कॉलेज और छात्रावास भत्ते की मांग, छात्रों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन – Agar Malwa News


आगर मालवा में भीम आर्मी छात्र संघ के सदस्यों की पुलिस के साथ नोकझोंक के साथ झूमाझटकी हुई। छात्रों ने सोमवार दोपहर छावनी नाका चौराहे पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने जिले में लॉ कॉलेज खोलने की मांग की। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के व

.

प्रदर्शनकारियों ने सुसनेर स्थित सीएम राइज स्कूल का नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने की मांग भी की। छात्र सड़क पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। इससे यातायात बाधित हो गया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने छात्रों को सड़क से हटकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने को कहा। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।

करीब 30 मिनट के विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार विजय सेनानी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ। हालांकि छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

देखिए तस्वीरें…



Source link