उमरिया जिले में जरहा हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थिति खराब हो चुकी है। स्कूल की छत से बारिश का पानी टपक रहा है। इससे छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है।
.
कक्षा के कमरों की छत का प्लास्टर टूट चुका है। बारिश के समय कमरों में पानी टपकता है। कमरों में लगे पंखों की पंखियां मुड़ी हुई हैं। छात्र और शिक्षक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
स्कूल में जगह की कमी के कारण एक कमरे में दो कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं। प्राचार्य ने छत से पानी टपकने को रोकने का प्रयास किया। लेकिन लगातार बारिश के कारण यह प्रयास सफल नहीं हुआ।
स्कूल के परिसर में है तीन भवन।
11 साल में जर्जर हुआ भवन
जरहा हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन 2013-14 में बना था। इसे बने कुल 11 साल ही हुए हैं। वर्तमान समय में यहां कुल 600 से 700 छात्र पढ़ते हैं। इस भवन में 6 कक्ष हैं, जिसमें से सभी जर्जर हालत में हैं। बच्चों को यहां वहां क्लास लगाकर पढ़ाया जाता है।

गिरते पानी से बचने के लिए बच्चे बोर्ड के करीब बैठे।
स्कूल के प्राचार्य शिव प्रसाद सारीवान ने समस्या के समाधान के लिए उच्च कार्यालय को पत्र लिखा है। वे छात्रों की परेशानी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी ने मामले को लेकर अनभिज्ञता भी जाहिर की। फिर बताया कि मैं प्राचार्य से चर्चा करके अभी दिखवाता हूं। अभी मीटिंग में हूं।

